
सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन,मॉडल्स में झलके अरमान,विद्यार्थियों ने दी जानकारी
जैसलमेर. केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना में सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्या समरीन कादरी ने सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष गु्रप कैप्टन एसके सिन्हा, विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और सभी वीएमसी सदस्यों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने फीता काटकर सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने इस वर्ष आंध्रप्रदेश एवं कनाडा के भौतिक सामाजिक रीती रिवाजों के बारे में बनाए गए प्रोजेक्ट एवं मॉडलों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों द्वारा चयनित प्रोजेक्टों एवं मॉडलो को प्रदर्शनी में रखा गया था। विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट एक मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। प्राचार्या समरीन कादरी ने बताया कि विद्यालय में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशन घाट जैसलमेर के 53 विद्यार्थियों का दल किशनदास रतनू के नेतृत्व में विद्यालय सहभागिता कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने विद्यालय में संचालित नागरिक जागरूकता कार्यक्रम में भी अपने विचार सुझाव साझा किए ।
Published on:
15 Jul 2019 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
