
पोकरण कस्बे के मुख्य चौराहा से कुछ दूर राजकीय जिला चिकित्सालय के सामने स्थित एक दुकान में सोमवार रात चोरों ने टिन शेड तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कस्बे में राजकीय अस्पताल के सामने दांतल हाल स्थानीय निवासी छोटूसिंह भाटी की कपड़े की दुकान स्थित है। दुकानदार भाटी ने बताया कि सोमवार रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार सुबह 9 बजे वापिस आया तो दुकान में ऊपर लगी सीलिंग टूटी हुई थी। जब ध्यान से देखा तो ऊपर टिनशेड भी टूटा हुआ था। इसके साथ ही दुकान में कपड़े व कार्टन अस्त-व्यस्त पड़े थे। जब सामान संभाला तो पता चला कि देर रात अज्ञात चोरों ने टिन शेड व सीलिंग तोड़कर दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से 2 लाख रुपए से अधिक के कपड़े और गले में रखे 17 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और आसपास दुकानों व मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।
कस्बे के मुख्य चौराहे से 100 मीटर दूर राजकीय अस्पताल के सामने दुकान में हुई चोरी से हड़कंप मच गया। दुकान कस्बे के जोधपुर-जैसलमेर मुख्य मार्ग पर स्थित है। इसके साथ ही यहां आसपास राजकीय व निजी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, होटलें होने के कारण दिन-रात चहल पहल लगी रहती है। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे है। गौरतलब है कि कस्बे में गत 2-3 माह से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। जबकि एक भी वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है। जिससे आमजन में भय का माहौल है।
Published on:
30 Sept 2025 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
