11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ योजनाओं को लेकर की समीक्षा,जिला कलक्टर ने कहा…

जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अल्पसंख्यक समुदाय को लाभान्वित कराने को कहा है।

2 min read
Google source verification
Review of schemes for welfare of minorities in jaisalmer

Review of schemes for welfare of minorities in jaisalmer

जैसलमेर. जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अल्पसंख्यक समुदाय को लाभान्वित कराने को कहा है। जिला कलक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने बहुउद्देशीय विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) के प्रस्तावित कार्यो में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर प्रस्ताव बनाने एवं कार्य समय पर कराने पर जोर दिया। बैठक में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फकीर, अमतुलाह मेहर, समिति सदस्य जीवण खां, आलमखां के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने समिति सदस्यों से कहा कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के बाल-बालिकाओं को स्कूली शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा अर्जित कराने के लिए प्रेरित कराएं। उन्होंने पात्र अल्पसंख्यकों को गंभीरता के साथ लाभान्वित कराने की बात कही। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि यह जिला अल्पसंख्यक बाहुल्य है इसलिए इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक अल्पसंख्यक के पात्र लोगों का व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने की जरूरत हैै। प्रधान अमरदीन फकीर ने नगरपरिषद क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के कल्याण आधारित कार्यो का प्रस्ताव मंगाने की बात कही। समिति सदस्य जीवण खां व आलमखां ने भरोसा दिलाया कि वे अल्पसंख्यक के बालक-बालिकाओं को स्कूली शिक्षा से अधिक से अधिक जुड़वाएंगे।

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 9 को
जैसलमेर. जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक 9 जुलाई को अपरान्ह 4 बजे: कलेक्टेऊट सभागार मेंं आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी डॉ. बीएल मीना ने दी।

अमरदीन बने अध्यक्ष
जैसलमेर. पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के अध्यक्ष बनाए गए हैं। जिला आर्गेनाइजर दर्शन लाल ने बताया कि अमर दीन के अध्यक्ष बनने पर उनका माल्र्यापण कर स्वागत किया गया और संगठन की ओर से यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर भी बधाई दी गई।