रामदेवरा पर चढ़ा मेले का रंग
बाबा रामदेव मंदिर परिसर के चारों तरफ गत एक पखवाड़े से श्रद्धालुओं की व्यापक रेलमपेल देखने को मिल रही है। बाबा के जयकारे लगाते श्रद्धालुओं के जत्थे लगातार रामदेवरा पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर, रामसरोवर, परचा बावड़ी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेला चौक, करणी द्वार, नाचना चौराहा, पोकरण रोड, लिंक रोड सहित जगह-जगह मेलार्थियों की चहल पहल बनी हुई है। छोटा सा गांव रामदेवरा इन दिनों पूर्ण रूप से धार्मिक रंग में रंगा नजर आ रहा है।
मुख्य मार्गों पर लगी रेलमपेल
रामदेवरा से लगते सभी मुख्य मार्गों पर पदयात्रियों का रेला लगा हुआ है। रामदेवरा से लगते पोकरण, फलोदी, विरमदेवरा-एकां मार्गों पर बाबा के जयकारे लगाते बड़ी ध्वजाएं और कपड़े के घोड़े लिए चल रहे श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। इसके अलावा डीजे की धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालु रामदेवरा की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं।