11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ब्रेक चिपक जाने से 20 मिनट खड़ी रही साबरमती एक्सप्रेस

पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव के रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी के कारण करीब 20 मिनट तक रेल बीच ट्रेक पर ही खड़ी रही।

पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव के रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी के कारण करीब 20 मिनट तक रेल बीच ट्रेक पर ही खड़ी रही। ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में यात्रियों को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस सुबह करीब साढ़े 10 बजे बाद पोकरण से जैसलमेर के लिए रवाना हुई। क्षेत्र के लाठी रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी धीरे करने के दौरान एसी कोच के ब्रैक में लैदर चिपक गए और तकनीकी खराबी के कारण रेल बीच ट्रेक पर ही रुक गई। रेलवे की टीम ने जांच की और करीब 20 मिनट बाद तकनीकी खराबी को ठीक कर रेल को रवाना किया गया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक रेलवे यातायात बाधित रहा। साथ ही रेल में सवार यात्रियों को भी भीषण गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ा।