जैसलमेर. जैसलमेर के विख्यात पर्यटन क्षेत्र सम सेंड ड्यून्स इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को आए आंधी-तूफान ने व्यापक तबाही मचाई है। इस कुदरती आफत की चपेट में आकर सम तथा लखमणा सेंड ड्यून्स में स्थापित रिसोर्ट्स में टेंट उखड़ गए और उनमें रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि समय रहते टेंट्स में ठहरे मेहमानों को संबंधित व्यवस्थापकों ने सुरक्षित स्थान पर बुलवा लिया। जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस आंधी-तूफान के कारण सम और लखमणा सेंड ड्यून्स के करीब 80 रिसोर्ट्स में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार सेंड ड्यून्स क्षेत्र में रात करीब 12.40 बजे उत्तर-दक्षिणी दिशा से उठे धूल के बवंडर से आपदा का आगाज हुआ। थोड़ी देर में ही सभी लोग हिल गए और आनन-फानन में टेंटों में ठहरे मेहमानों को बाहर निकाल लिया गया। इसके कुछ मिनटों के अंतराल में पुन: तूफान की शुरुआत हुई। यह लगातार 40 मिनट तक चलता रहा। इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई। मध्यरात्रि करीब 1.20 बजे तक आंधी-तूफान ने रेत के समंदर में भारी हलचल मचाई।