
अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में थम गया बवाल, शांतिपूर्ण ढंग से लगी कक्षाएं
जैसलमेर. जैसलमेर के सबसे पुराने अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो शिक्षकों के तबादलों के बाद पिछले दिनों से जारी विद्यार्थियों का आंदोलन शनिवार को खत्म हो गया। शनिवार को विद्यालय में कक्षाएं सुचारूरूप से चली।भारी संख्या में पुलिस बल किसी तरह की प्रदर्शनात्मक कार्रवाई से निपटने के लिए तैनात किया गया था, लेकिन ऐसी कोई नौबत नहीं आई।जिस विज्ञान संकाय के विद्यार्थी शिक्षकों के स्थानांतरण निरस्त करवाने के लिए पिछले समय से आंदोलन पर उतारू थे, शनिवार को 11वीं तथा 12वीं विज्ञान संकाय की कक्षाएं भी सुचारू रूप से चली। इसके बाद विद्यालय प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग ने राहत की सांस ली है।
सामान्य ढंग से हुआ शिक्षण कार्य
पिछले दिनों से विद्यालय पर तालाबंदी की घटनाओं के मद्देनजर शनिवार को पुलिस का भारी लवाजमा विद्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात किया गया था। निर्धारित विद्यालय समय पर शिक्षक और विद्यार्थी वहां पहुंचे और कक्षाओं में चले गए। किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन विद्यालय के बाहर अथवा भीतर नहीं हुआ। इस मौके पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलकिशोर व्यास भी विद्यालय पहुंचे और वहीं मौजूद रहे। बहरहाल, विद्यालय में 9वीं से 12वीं तक की सभी कक्षाएं आम दिनों की भांति चली। हालांकि विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही।
शिक्षकों को नोटिस जारी
दूसरी ओर विद्यालय से झालावाड ़जिले में स्थानांतरित किए गए भौतिक के व्याख्याता विक्रमसिंह जंगा और गणित के सतीश चतुर्वेदी को वहां के जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें सात दिन में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कारण साफ करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि सतीश चतुर्वेदी को झालावाड़ के मनोहरथाना राउमावि तथा विक्रमसिंह को झालावाड़ के ही अकलेरा राउमावि में गत 15 सितम्बर को स्थानांतरित किया गया। उसके बाद दोनों शिक्षकों ने वहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया तथा यहां विद्यार्थी आंदोलन पर उतर आए।उनके स्थान पर गोपा विद्यालय में शिक्षकों को लगा दिया गया है।
Published on:
23 Sept 2018 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
