20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशुओं में फैलने वाले खुरपका मुंहपका रोग को लेकर किया जा रहा है टीकाकरण

पशुपालन विभाग की ओर से क्षेत्र में पशुओं में फैलने वाले खुरपका मुंहपका रोग को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
jaisalmer

पशुओं में फैलने वाले खुरपका मुंहपका रोग को लेकर किया जा रहा है टीकाकरण

लाठी. पशुपालन विभाग की ओर से क्षेत्र में पशुओं में फैलने वाले खुरपका मुंहपका रोग को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ.कृष्णकुमार मीणा ने बताया कि खुरपका मुंहपका रोग एक एक कीड़े के कारण होता है। रोग के चलेत पशुओं के मुंह में छाले हो जाते है तथा लार टपकने लगती है और पशु चरना छोड़ देता है। इसी प्रकार पशु के पैरों में घाव हो जाते है, जिससे पशु चलने फिरने में असमर्थ हो जाता है तथा कुछ ही दिनों में पशु की मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर पशुओं के टीकाकरण किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत गत 20 दिनों में 1400 गायों के टीकाकरण किया गया है।

सौंपा ज्ञापन, विरोध व असहयोग जारी
जैसलमेर. राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद जयपुर के ्रप्रदेश संगठन के आह्वान पर शुक्रवार को विधायक को ज्ञापन दिया गया। गौरतलब है कि गत 12 सितम्बर से पंचायती राज सेवा परिषद के तीनों घटकों के विकास अधिकारी पंचायत प्रसार अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सामूहिक अवकाश और धरना प्रदर्शन कर रहे है। जिला महामंत्री भंवरलाल गर्ग ने बताया कि ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में दुर्गसिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पीइओ संघ, चन्दनसिंह भाटी, महामंत्री पीइओ संघ, गणपत बोरावट अध्यक्ष पीइओ संघ पंस. शामिल थे। सामूहिक अवकाश एवं धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। आगामी 26 सितम्बर को तीनों घटकों की ओर से वाहन रैली निकालकर जिला कलेक्टर के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।

‘महिलाओं का योगदान हर क्षेत्र में जरूरी’
जैसलमेर. एसबीआई आर-सेटी में महिला सिलाई प्रशिक्षण का समापन 21 सितम्बर को पूर्व राजघराने की राजेश्वरी राज्य लक्ष्मी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अनुदेशक ओम कंवर भाटी और बीवी पुरोहित, सूरजपाल की ओर से प्रशिक्षणार्थियों के अनुभवों प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणाथियों को वर्तमान समय में महिला सिलाई व्यवसाय की मांग को मद्देनजर रखते हुए स्वरोजगार की ओर से अपने हुनर व कौशल का विकास कर पारिवारिक आय में वृद्वि करने को प्रेरित किया। बीवी पुरोहित ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास का महत्व समझाया। पार्षद सूरजपाल ने उद्यम में निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। अनुदेशक ओम कंवर भाटी ने योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में साबिर अली कार्यालय सहायक व प्रशिक्षण प्रदाता आशा गोयल ने योगदान किया।