scriptफिर मिला स्वाइन फ्लू रोगी,5 संदिग्ध मरीजों को किया जोधपुर रैफर | Swine flu patient found again in jaisalmer | Patrika News

फिर मिला स्वाइन फ्लू रोगी,5 संदिग्ध मरीजों को किया जोधपुर रैफर

locationजैसलमेरPublished: May 23, 2019 08:25:16 am

Submitted by:

Deepak Vyas

ग्राम पंचायत भुर्जगढ़ के दानासर गांव में एक और स्वाइन फ्लूू पॉजीटिव मरीज पाया गया है। गौरतलब हैै कि एक सप्ताह पूर्व दानासर निवासी नैनूखां (55) पुत्र मूसेखां को स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया था। जिसकी चार दिन पूर्व जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। अब उसके पुत्र आरबखां (22) को स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया है। जिसका जोधपुर में उपचार चल रहा है।

jaisalmer

फिर मिला स्वाइन फ्लू रोगी,5 संदिग्ध मरीजों को किया जोधपुर रैफर

पोकरण/फलसूण्ड. ग्राम पंचायत भुर्जगढ़ के दानासर गांव में एक और स्वाइन फ्लूू पॉजीटिव मरीज पाया गया है। गौरतलब हैै कि एक सप्ताह पूर्व दानासर निवासी नैनूखां (55) पुत्र मूसेखां को स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया था। जिसकी चार दिन पूर्व जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। अब उसके पुत्र आरबखां (22) को स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया है। जिसका जोधपुर में उपचार चल रहा है। स्वाइन फ्लू पॉजीटिव की सूचना के बाद बुधवार की शाम स्थानीय राजकीय अस्पताल के डॉ.नीरज वर्मा, मेलनर्स अशोक शर्मा, प्रयोगशाला तकनीशियन सुनील, काउंसलर गजेन्द्रसिंह, आरकेएसके सुनील टाक, विनोद शर्मा दानासर पहुंचे। उन्होंने यहां ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर सर्वे किया। उन्होंने बुखार से पीडि़त मरीजों को टेमीफ्लू की दवा दी तथा टांकों में टेमीफोस डाला गया। जांच के दौरान ममता (15), गुलाबखां (40), नूरेखां (20), इलियास (20) व सरीफो (45) को स्वाइन फ्लू संदिग्ध पाया गया। जिस पर उन्हें जोधपुर रैफर किया गया।
फिर बढऩे लगा स्वाइन फ्लू
क्षेत्र में भीषण गर्मी केे बावजूद स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्वाइन फ्लू एन1 एच1 के लार्वा सर्दी के मौसम में अधिक फैलते है, लेकिन क्षेत्र में भीषण गर्मी के बावजूद नए मरीज सामने आ रहे है। पूर्व में एक व्यक्ति की मौत के बाद एक मरीज सामने आया है तथा पांच संदिग्ध मरीज मिले है। ऐसे में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मरीजों के कारण ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो