
नेतसी सरहद के पास खातेदारी जमीन और सरकारी भूमि को लेकर सोमवार को दो पक्षों में झड़प हो गई। झड़प में पंचायत समिति सदस्य सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को रामगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को उच्च उपचार के लिए रैफर किया गया। ब्लॉक संख्या दो से पंचायत समिति सदस्य गुमानाराम चौहान ने बताया कि नेतसी सरहद में उसकी खातेदारी भूमि के पास सरकारी जमीन पर नाड़ी खुदवाई जा रही थी। इसी दौरान रमेश कुमार चौहान, उसका भाई किशन चौहान और तीन अन्य युवक हथियारों और लाठियों से लैस होकर वहां पहुंचे और हमला कर दिया। हमले में गुमानाराम के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव में आए गुमानाराम के पुत्र और अन्य परिजनों को भी चोटें पहुंचीं। घटना के बाद गुमानाराम ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
देर शाम फिर हुआ विवाद
रामगढ़ में देर शाम एसबीआई बैंक के आगे दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बैंक के आगे देर शाम करीब 6 बजे दो किसी बात को लेकर पक्षों में झगड़ा हो गया, जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो में कुछ लोग हाथों में लाठियां लेकर भागते दिखाई दिए, वहीं एक महिला व कुछ पुरूष पत्थर फेंकते नजर आ रहे है। संघर्ष में अली खान नाम का व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे जैसलमेर रेफर किया गया है।
Published on:
08 Jul 2025 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
