
गड्ढ़े से बिगड़ा डम्पर का संतुलन, जीप से भिड़ी, उड़े परखच्चे, पति-पत्नी सहित 4 की मौत
पोकरण (जैसलमेर). फलसूंड थानाक्षेत्र के मदुरासर गांव के पास सड़क में हुए गड्ढ़े के कारण शनिवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक डम्पर असंतुलित होकर सामने से आ रही जीप से भिड़ गया। भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पति-पत्नी सहित 4 जनों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार फलसूंड से जोधपुर जाने वाले मार्ग पर एक डम्पर व जीप की भीषण भिड़ंत हो गई। डम्पर भुर्जगढ़ से फलसूंड गांव की तरफ आ रहा था। जबकि जीप में सवार कुछ लोग जोधपुर रोड की तरफ जा रहे थे। मदुरासर गांव के पास सड़क में हुए गड्ढ़ों के कारण डम्पर का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही जीप से भिड़ंत हो गई। हादसे में जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में जीप में सवार पोकरण के रामदेवरा थानांतर्गत लोहारकी ग्राम पंचायत के नया नवतला निवासी हनीफखां (55) पुत्र मेहराबखां, रमजान उर्फ पपुखां (62) पुत्र सखीखां, सुरमो (45) पत्नी रमजानखां, हिदायतो (54) पत्नी मखनेखां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मखनेखां (55) पुत्र सखीखां घायल हो गया। निजी वाहनों से मृतकों के शवों व घायल को फलसूंड के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां घायल को गंभीर हालत के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव किए सुपुर्द
हादसे की सूचना पर फलसूंड थानाधिकारी गिरधरसिंह राठौड़ पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त किया। साथ ही परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें सुपुर्द किया गया। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। हादसे के बाद भणियाणा उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने भी मौका मुआयना किया और मामले की जानकारी ली।
Published on:
07 Oct 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
