
स्वर्णनगरी जैसलमेर में सुबह जल्दी और शाम से फिर रात तक सर्द हवाओं का अनुभव महसूस किया जा रहा है हालांकि पिछले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। रविवार को भी दोपहर में धूप खिलने से वातावरण खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 31.2 और न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जबकि गत शनिवार को यह क्रमश: 31.5 व 15.2 डिग्री रहा था। शाम ढलने के साथ मौसम में गुलाबी ठंडक घुली हुई महसूस होती है जिसका असर रात गहराने के साथ और बढ़ गया। ऐसे ही अलसुबह धुंध रहने से मौसम पूरी तरह से सर्द बना रहा। इस दौरान बहुत कम संख्या में लोग सडक़ों पर नजर आए। रात के समय मांगलिक कार्यों की वजह से पिछले दिनों के दौरान लोगों को आवाजाही करने की विवशता थी लेकिन रविवार को सडक़ें रात 9.30 बजे के बाद खाली नजर आने लगी। जैसलमेर भ्रमण पर आए हुए सैलानियों को गुलाबी ठंडक में घूमने का पूरा लुत्फ आ रहा है।
Published on:
24 Nov 2024 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
