scriptपद रिक्त, किसान हो रहे परेशान | The post is empty, the farmer is upset | Patrika News

पद रिक्त, किसान हो रहे परेशान

locationजैसलमेरPublished: Jul 19, 2018 12:34:55 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

कस्बे में स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ ‘ए’ व ‘बी’ में लंबे समय से सहायक आयुक्त उपनिवेशन के पद रिक्त हैं

jaisalmer news

jaisalmer news

मोहनगढ़ . कस्बे में स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ ‘ए’ व ‘बी’ में लंबे समय से सहायक आयुक्त उपनिवेशन के पद रिक्त हैं। दोनों अधिकारियों के पदों के रिक्त होने के कारण किसानों के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान में मोहनगढ़ के दोनों सहायक आयुक्त उपनिवेशन का अतिरिक्त प्रभार उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर व नाचना को दिया गया है।
पद रिक्तता की परेशानी यहां आने वाले किसानों को झेलनी पड़ रही है। उधर, उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़ दो में तहसीलदार का पद भी रिक्त है, जिसका प्रभार तहसीलदार उपनिवेशन मोहनगढ़ एक को दिया गया है। उधर, उपनिवेशन तहसील मोहनगढ़ में कार्यरत नायब तहसीलदार को रामगढ़ उपनिवेशन तहसील में तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ऐसे में किसानों को असुविधा झेलनी पड़ रही है।

ह्वमोहनगढ़ स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ ए व बी में सहायक आयुक्त के पद रिक्त होने के चलते किसानों के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सहायक आयुक्त से संबंधित कार्यों का निस्पादन तभी हो पाता जब कार्यवाहक अधिकारी मोहनगढ़ आते हैं। कई बार तो उपनिवेशन विभाग के कर्मचारी जैसलमेर या नाचना जाकर कागजी कार्यवाही पूरी करा पाते हैं।
ऐसे में किसानों का काम हाथों नहीं हो पा रहा है। हजारों किसानों द्वारा सामान्य आवंटन के लिए आवेदन कर रखा है। कई सालों से किसान सामान्य आवंटन का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा डब्बल आवंटनए अन कमाण्ड आवंटन कृषि भूमि की तबादला फाइलें भी कई सालों से तैयार पड़ी है। अधिकारियों के पद रिक्त होने से आवंटन सलाहकार समिति की बैठक नहीं हो पा रही है।
किया पौधरोपण
लाठी. स्थानीय नागणेची माता मंदिर में बुधवार को पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। नागणेची माता सेवा समिति की ओर से मंदिर परिसर में दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए। समिति के सदस्यों ने उनके संरक्षण व प्रतिदिन पानी पिलाने की जिम्मेवारी ली। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष इगाराम, उपाध्यक्ष मिथुन बिनानी, सचिव प्रयागाराम, कोषाध्यक्ष लीलाराम, बागाराम मेघवंशी, भगाराम, खींवराज सहित लोग उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो