5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर के इस गाँव में नहीं है बस स्टैण्ड, लोगों को हो रही परेशानी

लाठी क्षेत्र के सोढाकोर गांव में बस स्टैण्ड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

2 min read
Google source verification
Trouble in the absence of bus stand

Trouble in the absence of bus stand

जैसलमेर .लाठी क्षेत्र के सोढाकोर गांव में बस स्टैण्ड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर निर्माण व विस्तार का कार्य चल रहा है। इस दौरान कई गांवों में बस स्टैण्डों का निर्माण करवाया गया है, लेकिन सोढ़ाकोर में बस स्टैण्ड नहीं होने के कारण रोडवेज व निजी बसें यहां नहीं रुक रही है। ऐसे में सोढ़ाकोर, डेलासर, जावंध आदि जगहों से आने वाले ग्रामीणों को धूप व बारिश के दौरान खुले में अथवा पेड़ की छांव में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को एक ज्ञापन प्रेषित कर यहां बस स्टैण्ड स्थापित करने की मांग की है।

नशा मुक्त शिविरों का आयोजन होगा

जैसलमेर. सीमा जन कल्याण समिति एवं जीएसएस की ओर से विभिन्न गांवों में नशा मुक्त शिविरों का आयोजन होगा। मालसिंह जामड़ा ने बताया कि 8 जुलाई को देवीकोट में सुबह 7 बजे देवीकोट चौराहे पर सफाई अभियान होगा व सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नशामुक्ति लोगो को देखने की कार्यवाही होगी। शाम 5 बजे रुपादेव शिक्षण संस्थान में पौधा रोपण व शाम साढ़े पांच बजे जूनियर व सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 9 जुलाई 2018 को कनोई में सुबह 6 बजे कनोई विद्यालय के बच्चों के साथ सुदासरी भ्रमण होगा। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नशा मुक्ति के लिए आए मरीजों की जांच व परामर्श किया जाएगा। इसी तरह 10 जुलाई को बडोड़ा गांव, 11 को सलखा, 12 को सोनू सहित विभिन्न गांवों में नशा मुक्ति के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं दवा वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों में भारतीय मूल के प्रसिद्ध डॉ. दिलीप करण राठौर की ओर से विभिन्न गांवों में कैम्प लगाए गए। ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से लोगों को देखा गया, जिसके कारण 403 लोगों ने पूर्ण रूप से नशा छोड़ दिया। इस दौरान 822 लोगों को परामर्श व दवा वितरण की गई।