29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो कारें भिड़ी, फिर एक बोलेरो भी टकराई, चार घायल

- सभी घायल जोधपुर रैफर

2 min read
Google source verification
दो कारें भिड़ी, फिर एक बोलेरो भी टकराई, चार घायल

दो कारें भिड़ी, फिर एक बोलेरो भी टकराई, चार घायल

पोकरण. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 पोकरण-जोधपुर मार्ग पर लवां गांव के पास बुधवार को दोपहर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला घायल हो गई। इसके बाद क्षतिग्रस्त पड़ी एक कार से बोलेरो टकरा गई। जिससे उसमें सवार तीन जने घायल हो गए। सभी चारों घायलों को पोकरण में उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। क्षेत्र के लवां गांव के पास बुधवार को दोपहर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जोधपुर से पोकरण की तरफ आ रही कार पलटने के कारण उसमें सवार जोधपुर के शिकारगढ़ निवासी कंचनकंवर (58) पत्नी इन्द्रसिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना 108 एम्बुलेंस के इएमटी दीपक शर्मा व पायलट सवाईसिंह उज्ज्वल तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया। इसी प्रकार सड़क पर क्षतिग्रस्त पड़ी कार से जोधपुर की तरफ से आ रही एक बोलेरो गाड़ी टकरा गई। जिससे उसमें सवार जालोर के रानीवाड़ा निवासी दिनेश पुत्र प्रतापाराम व महेश पुत्र हीरालाल व बडग़ांव निवासी जिगनेश पुत्र महेश घायल हो गए। उन्हें भी एम्बुलेंस व निजी वाहनों से पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया और गंभीर हालत के कारण जोधपुर रैफर किया गया।

नाले में धंसा गाड़ी का टायर
लाठी. गांव के मुख्य बाजार में निर्मित नाले में खाद के कट्टों से भरी एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी का टायर धंस गया। जिसे खासी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। खाद के कट्टों से भरी एक बोलेरो कैम्पर मुख्य बाजार से सड़क किनारे स्थित दुकानों की तरफ जा रही थी। इस दौरान यहां निर्मित नाले के गड्ढ़े में गाड़ी का टायर धंस गया। जिससे गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर मुरली नागौरा सहित ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और जेसीबी की सहायता से एक घंटे की मशक्कत कर गाड़ी को बाहर निकाला।