जैसलमेर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर की अध्यक्षता में सोमवार को स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में नीति आयोग आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत ब्लॉक जैसलमेर की एएनएम व कंप्यूटर ऑपरेटर्स का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में डॉ. बुनकर ने चिकित्सा विभाग के अंतर्गत संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने एवं नीति आयोग के सूचकांकों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।