29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: गोपीराम आत्महत्या प्रकरण – मुस्लिम समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

- गोपीराम आत्महत्या प्रकरण में तीसरे सुसाइड नोट की जांच करने की मांग  

less than 1 minute read
Google source verification
Video: गोपीराम आत्महत्या प्रकरण - मुस्लिम समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

Video: गोपीराम आत्महत्या प्रकरण - मुस्लिम समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

मोहनगढ़. गोपीराम आत्महत्या प्रकरण के मामले में पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम मोहनगढ पुलिस थाने में सहायक उपनिरीक्षक खेमाराम को ज्ञापन सौंपा।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि गोपीराम ने आत्महत्या से पहले तीन सुसाइड नोट लिखे थे। ज्ञापन में तीसरे सुसाइड नोट को बरामद कर संपूर्ण जांच कर मुकदमा दर्ज करने, जबरन दबाव बनाकर मृतक गोपीराम को राजीनामा करने को मजबूर करने वाले सभी व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने, सभी को गिरफ्तार करने की मांग की गई। मृतक गोपीराम ने जो तीसरा सुसाइड नोट लिखा था, उसमें उसने डॉ मनोज स्वामी व उनके सहयोगियों का नाम लिखा था, लेकिन 113 आरडी पुलिस चौकी कर्मियों व पुलिस अधिकारियों ने उक्त तीसरे सुसाइड नोट को गायब कर दिया। पुलिस ने दबाव में आकर केवल मात्र एक सुसाइड नोट के आधार पर कार्यवाही करते हुए निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जिनका इस आत्महत्या से कोई लेना देना नहीं है। गिरफ्तार किए गए निजाम खां उक्त घटना से पूर्व पांच-आठ दिन से मोहनगढ में नहीं था, इसके बावजूद दबाव में आकर उसे गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञापन में मांगों पर कार्रवाई न होने पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन व धरना देने की चेतावनी दी गई। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान आजम खां सांवरा, लोंगे खां, अंतर खां सांवरा, अकबर खां सांवरा, खुदाबक्स सहित अन्य मौजूद रहे।