रामदेवरा. चोरी के मामले में पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हुए परिवादी ने गुरुवार को अपने घर पर ही अपनी मांगो के नही माने जाने तक अनशन पर बैठ गया। गुरुवार से अनशन पर बैठे खेतसिंह भुट्टो ने बताया कि रामदेवरा में उसकी परचून की दुकान में क़रीब दो माह पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस कार्यवाही सही तरीक़े से नहीं होने से मैं परेशान हूं। इसलिए ने गुरुवार से मैने आमरण अनशन शुरू किया। गौरतलब है कि क़स्बे में दो माह पहले रेलवे स्टेशन स्थित खेतसिंह के पुत्र रावल सिंह की दुकान में चोरी हुई थी। लेकिन दर्ज मुकदमे में कार्यवाही नहीं होने से 16 मार्च को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चोरी के मामले में कार्यवाही की माँग की गई।