1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: जैसलमेर स्टेशन का 90 फीसदी कार्य पूरा

पर्यटन और सामरिक दृष्टि से अहम जैसलमेर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अंतिम चरण में है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 140 करोड़ की लागत से स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप दिया जा रहा है।

Google source verification

पर्यटन और सामरिक दृष्टि से अहम जैसलमेर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अंतिम चरण में है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 140 करोड़ की लागत से स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप दिया जा रहा है। करीब 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही स्टेशन यात्रियों और स्थानीय नागरिकों के लिए नए अंदाज़ में खुलने को तैयार है।
नया स्टेशन परिसर लगभग 8327 वर्ग मीटर क्षेत्र में तैयार किया गया है। मुख्य भवन को राजस्थानी हैरिटेज और आधुनिक डिज़ाइन का मेल देकर आकर्षक लुक दिया गया है। स्टेशन का एयर कॉनकोर्स एरिया 1008 वर्ग मीटर में तैयार किया गया है, जिसमें 480 वर्ग मीटर स्थान वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए आरक्षित है। यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट, एग्जीक्यूटिव लाउंज जैसी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं।