जैसलमेर. शीतला सप्तमी के उपलक्ष में ब्रह्मक्षत्रिय (खत्री) समाज की ओर से हिंगलाज मन्दिर, रतासर तलाई पर स्नेह मिलन समारोह बुधवार को मनाया गया। इस दौरान मां हिंगलाज एवं शीतला माता की पूजा अर्चना की गई और परिवार एवं समाज की समृद्धि की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद बालक एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति नगरपरिषद हरिवल्लभ कल्ला एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि किशनघाट सरपंच जसोदादेवी का माल्यार्पण, साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।