31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: एनएच – 11 के किनारे नहर की पाइप लाइन में लीकेज

रामदेवरा क्षेत्र में एनएच- 11 की सडक़ किनारे से होकर गुजर रही नहर परियोजना की पाइप लाइन में लीकेज के चलते पिछले कई दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा है। लीकेज को दुरुस्त करने की मांग कर रहे ग्रामीणों का धैर्य शनिवार को जवाब दे गया और उन्होंने शनिवार को रोष जताया।

Google source verification

रामदेवरा क्षेत्र में एनएच- 11 की सडक़ किनारे से होकर गुजर रही नहर परियोजना की पाइप लाइन में लीकेज के चलते पिछले कई दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा है। लीकेज को दुरुस्त करने की मांग कर रहे ग्रामीणों का धैर्य शनिवार को जवाब दे गया और उन्होंने शनिवार को रोष जताया। ग्रामीणों के अनुसार नाचना से बिलिया हेड वक्र्स तक जाने वाली इंदिरा गांधी नहर परियोजना की पाइपलाइन में लीकेज के चलते पिछले करीब एक माह से पानी व्यर्थ बह रहा है। पूर्व में छोटे लीकेज के चलते पानी के कम व्यर्थ बह कर आने से ग्रामीणों ने लीकेज को समय पर ठीक करने की मांग जिम्मेदारों से की, लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं गया है। छोटा लीकेज अब बड़े आकार में बदल चुका है। पानी के व्यर्थ बहने की मात्रा भी इन दोनों बढ़ गई है और अब यह पानी अब स्थानीय लोगों के घरों में घुसने लगा है। शनिवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाया। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की पाइपलाइन के साथ ही अन्य दो पाइप भी इसी रूट से जा रही है। पानी की पाइप लाइन के संबंधित अधिकारी भी शनिवार को मौके पर पहुंचे। सभी ने अपनी लाइनों को चेक करवाया। इस दौरान इंदिरा गांधी नहर परियोजना की पोकरण फलसुंड बालोतरा परियोजना की पाइपलाइन में लीकेज सामने होना आया है।