27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video: एक दूसरे के गले लगकर दी ईद की मुबारकबाद

त्याग, बलिदान व कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा शनिवार को कस्बे सहित आसपास के गांवों में मनाया गया।

Google source verification

त्याग, बलिदान व कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा शनिवार को पोकरण कस्बे सहित आसपास के गांवों में मनाया गया। इस मौके पर जैसलमेर रोड पर स्थित शाहजहांनी ईदगाह पर सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने सामूहिक रूप से नमाज अदा की व एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। बकरीद के मौके पर कस्बे सहित आसपास के गांवों से लोग सुबह आठ बजे ही ईदगाह पर पहुंचने लगे थे और साढ़े 8 बजे तक बड़ी संख्या में गांव से आए लोग ईद की नमाज के लिए एकत्र हुए। ईदगाह पर गोमट जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अरशद की रहनुमाई में उपस्थित लोगों ने ईद की नमाज अदा की। मौलवी सलीम ने खुतबा पढ़ा। अब्दुल हई ने तकरीर पेश करते हुए ईद-उल-अजहा व कुर्बानी के महत्व पर प्रकाश डाला। कारी मोहम्मद अमीन ने मुल्क की तरक्की और अमन एवं शांति व आपसी भाइचारे को बढ़ावा देने के लिए मालिक से दुआ की। ईदगाह के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। थानाधिकारी छत्तरसिंह देवड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी यहां तैनात रहे। इसी प्रकार ईद के मौके पर मिठाई की दुकानों पर भीड़ नजर आई। लोगों ने मिठाइयां खरीदी और एक दूसरे को खिलाकर मुबारकबाद दी।