
गंगाराम की ढ़ाणी में एक माह से जलापूर्ति बंद, तो यहाँ हादसे को नौता दे रहे विद्युत पोल,देखें तस्वीरें...
लाठी. क्षेत्र के धोलिया गांव में स्थित गंगाराम की ढ़ाणी में गत एक माह से जलापूर्ति बंद होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ढाणीवासियों किशनाराम गोदारा, मांगीलाल, मनोज गोदारा, राकेश पेमाणी, शंकराराम, बाबूलाल, हरलालराम, रामलाल, कंवरलाल ने बताया कि ढ़ाणी में स्थित जीएलआर में गत एक माह से जलापूर्ति बंद पड़ी है। जिससे ग्रामीणोंं को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने जलदाय विभागाधिकारियों से जलापूर्ति सुचारु करने की मांग की है।
हादसे को न्योत रहा विद्युत पोल
लाठी. गांव में जलदाय विभाग कार्यालय के आगे व राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विद्युत पोल हादसे को निमंत्रण दे रहे है। गौरतलब है कि आठ माह पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग के नवीनीकरण व विस्तार के दौरान पुराने विद्युत पोल हटाकर नए विद्युत पोल लगाए गए थे। इस दौरान जलदाय विभाग कार्यालय के आगे लगे पुराने विद्युत पोल नहीं हटाए गए। ये पोल सडक़ के बिल्कुल किनारे होने के कारण हादसे को न्योता दे रहे है।
साधना शिविरों का आयोजन 27 से
जैसलमेर. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आगामी 27 नवम्बर से दो योग साधना शिविरों का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय हनुमान चौराहे के समीप गीता आश्रम के सामने स्थित होम्यापेथिक हॉस्पिटल परिसर में वयस्कों के लिए हैप्पीनेश प्रोग्राम तथा बच्चों के लिए उत्कर्ष योगा जैसे योग साधना शिविर लगाए जाएंगे। आर्ट ऑफ लिविंग जैसलमेर की अंजु गर्ग ने बताया कि आबूरोड सिरोही की आर्ट ऑफ लिविंग की प्रदेश स्तर की विशेषज्ञ संगीता अग्रवाल इन योग साधना शिविरों में प्रशिक्षण देगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वयस्कों के लिए 5 दिवसीय हैप्पीनेश प्रोग्राम, आनन्द अनुभूति शिविर 27 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2018 तक लगाया जाएगा। प्रतिदिन प्रात: 6 से 8 बजे तक लगाये जाने वाले योग शिविर में तनाव से मुक्त रहना, मुस्कान के साथ जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी। शिविर में योग, प्राणायाम, ध्यान, संगीत, खेल-कूद और सुदर्शन क्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो मनुष्य को रक्तचाप, मधुमेह ओर बहुत सी शारीरिक बिमारियों से बचाता है। अंजु गर्ग ने बताया कि इसी तरह 7 से 13 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए उत्कर्ष योगा का चार दिवसीय योग शिविर का आयोजन 27 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से शाम 5.30 बजे तक होम्यापेथिक हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किए जाने वाले योग शिविर में बच्चों को खेल-कूद के माध्यम से अनुशासित साधना से अपनी पढ़ाई को और अधिक मन लगाकर करने क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविरों का कोर्स बहुत उपयोगी है। साधकों को इन योग शिविरों से जोडकऱ लाभ प्राप्त करना चाहिए। शिविरों को सफल बनाने के लिए वासुदेव, रामहरी, सचिन, अनुराग, नवीन, जयश्री, डॉ. सांखला, डॉ मनीषा आर्ट ऑफ लिविंग जैसलमेर के सदस्य सहयोग देंगे।
Published on:
21 Nov 2018 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
