Weather Alert: सावधानः मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, किसी भी वक्त आ सकता है 80 KM की रफ्तार से तूफान
जैसलमेरPublished: Jun 03, 2023 01:09:28 pm
आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले 24 घंटों में बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, चुरू और गंगानगर जिलों में 60 से 80 किलोमीटर रफ्तार से तेज अंधड़ चलने और बारिश होने की संभावना जताई है।
पोकरण। क्षेत्र में गत दो दिन से आसमान में बादलों का डेरा जमा हुआ है। साथ ही तेज हवा भी चल रही है, लेकिन उमस के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। शुक्रवार को दिन चढ़ने के साथ आसमान में बादल छाए हुए थे और तेज हवा चल रही थी। इसमें मौसम सुहावना बना हुआ था। 10 बजे बाद मौसम में गर्मी व उमस का असर बढ़ गया। दिनभर आसमान में बादलों के डेरे व तेज हवा के बावजूद शाम तक भी गर्मी व उमस का मौसम बना रहने के कारण आमजन का बेहाल हुआ। साथ ही जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, चुरू और गंगानगर जिलों में 60 से 80 किलोमीटर रफ्तार से तेज अंधड़ चलने और बारिश होने की संभावना जताई है।