
फोटो पत्रिका
मोहनगढ़ (जैसलमेर)। नहरी क्षेत्र सागरमल गोपा शाखा 14 आरडी पर युवक की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। चारपाई पर सो रहे भजनलाल पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को पानी की डिग्गी में फेंक दिया गया। वारदात के बाद आरोपी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। घटना बुधवार रात्रि की बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर मोहनगढ़ पुलिस और नाचना वृताधिकारी गजेंद्रसिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। डिग्गी से शव निकालकर मोहनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों के पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव सौंपा गया। पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया कि दो दिन पहले आरोपी मृतक से मिलने आया था। उस रात दोनों ने शराब पी थी। शराब के बाद कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से भजनलाल पर वार किया और उसकी हत्या कर दी।
चचेरे भाई भीखाराम की रिपोर्ट पर मोहनगढ़ थाने में सुनील नामक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को बाड़मेर जिले से दस्तयाब कर मोहनगढ़ थाने लाया, जहां पूछताछ जारी है। हत्या के कारणों और घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Published on:
04 Jul 2025 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
