22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदालत ने सुनाई दहेज हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा, प्रत्येक पर लगाया 18 हजार का जुर्माना

उरई-जालौन की अदालत ने बांदा की रहने वाली महिला की दहेज हत्या के मामले में फैसला सुनाते हुए उसके पति, सास और ससुर को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

2 min read
Google source verification

जालौन

image

Neeraj Patel

Jul 26, 2019

Orai Jalaun Court decision in dowry murder case

अदालत ने सुनाई दहेज हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा, प्रत्येक पर लगाया 18 हजार का जुर्माना

जालौन. यूपी के उरई-जालौन की अदालत में बांदा की रहने वाली महिला सुमन की मौत से पहले दहेज उत्पीड़न का मामला चल रहा था। कई महीनों तक यह मामला चलता रहा और फिर बाद में ससुराली जनों ने दोबारा दहेज उत्पीड़न न करने का विश्वास दिलाकर सुमन को ससुराल ले गए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके कुछ दिनों बाद फिर से सुमन को दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इतना ही उसको लाठी-डंडों से इतना पीटा कि मरणासन्न हो गई और अंत में उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए कुएं में फेक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - गांव के सचिवालय में पानी भरने गई थी नाबालिक किशोरी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि देखकर सभी रह गए हैरान, और फिर...

दहेज हत्या के मामले में अदालत ने सुनाया फैसला

बांदा की रहने वाली महिला सुमन दहेज हत्या के मामले में उरई-जालौन की अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए मृतका के पति, सास और ससुर को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा देकर दंडित किया है और इसके साथ ही प्रत्येक अपराधी पर 18 हजार का जुर्माना लगाया है। जिसके बाद उन्हें उरई-जालौन की जेल भेज दिया गया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता हृदयेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशा सिंह की अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद ही मृत महिला के पति पंकज, सास उर्मिला और ससुर मान सिंह को उम्रकैद की सजा के साथ प्रत्येक पर 18 हजार का जुर्मना लगाया है।

24 जून 2006 को हुई थी महिला की शादी

मृतक महिला सुमन के भाई ने वादी मलखान सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपनी बहन सुमन की शादी 24 जून 2006 को आटा थानाक्षेत्र के रिरुआ गांव के पंकज के साथ की थी। इसके साथ ही सुमन के भाई ने बताया कि बहन के पति सास और ससुर ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे जिसके लेकर दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया गया था।

ये भी पढ़ें - अवैध असलहों के साथ अपनी फोटो फेसबुक पर डालना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद वह ससुराली जनों ने अदालत में दोबारा दहेज उत्पीड़न न करने का विश्वास दिलाकर सुमन को ससुराल ले गए और उसके कुछ दिनों बाद फिर से अतिरिक्त दहेज की मांग की लेकिन मांग पूरी न करने पर उसकी बहन को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेहोशी की हालत में कुएं में फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।


बड़ी खबरें

View All

जालौन

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग