6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एएनएम ने अपने पति के साथ दी जान, पुलिस कमरे में पहुंची तो जल रही थी गैस

राजस्थान के जालोर जिले में बड़ा दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र के कोडिटा गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ANM और उसके पति ने फांसी लगा ली।

less than 1 minute read
Google source verification
ssa.jpg

जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में बड़ा दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र के कोडिटा गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ANM और उसके पति ने फांसी लगा ली। जैसे ही यह खबर गांव में फैली सनसनी मच गई और अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

जल रही थी रसोई गैस-
मंगलवार सुबह जब दोनों क्वार्टर से बाहर नहीं आए तो लोगों को अनहोनी का शक हुआ। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया। कमरे का नजारा देखा तो पुलिस भी दंग रह गई। दोनों के शव पंखे के हुक से रस्सी के सहारे लटक रहे थे। रसोई गैस भी जल रही थी।

यह भी पढ़ें : पति को शक था कि पत्नी पर उसकी गंदी नजर है, इसके बाद जो हुआ दिल दहला देगा

अस्पताल में एक महीने से कार्यरत थी-
जानकारी के अनुसार चितलवाना के डावल निवासी 23 वर्षीय एएनएम मनीषा पुत्री मोहनलाल मेघवाल यहां एक महीने से कार्यरत थी। सोमवार को वह उसके पति लालजी की डूंगरी निवासी 24 वर्षीय महेंद्र के साथ क्वार्टर पर रहने के लिए पहुची थी।

यह भी पढ़ें : शिक्षिका स्कूल से लौट रही थी घर, रोडवेज बस ने कुचला, दर्दनाक मौत

दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया?
पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि रात में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ होगा, जिसके चलते दोनों ने ऐसा कदम उठाया होगा। हालांकि दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया? यह पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा।