3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धा से मनाया अन्नकूट महोत्सव, ठाकुरजी को लगाया छप्पन भोग

- कस्बे में मठ की सेरी स्थित कृष्ण भगवान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव

less than 1 minute read
Google source verification
- कस्बे में मठ की सेरी स्थित कृष्ण भगवान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव

- कस्बे में मठ की सेरी स्थित कृष्ण भगवान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव

आहोर. कस्बे में मठ की सेरी स्थित कृष्ण भगवान मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से श्रद्धा व उल्लास के साथ अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर ठाकुरजी को छप्पन भोग चढ़ाया गया। वहीं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम की संयोजिका विद्या बाबूलाल दवे ने बताया कि मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं की ओर से अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ठाकुरजी भगवान को विभिन्न व्यंजनों का छप्पन भोग चढ़ाया गया। वहीं मंदिर में भगवान की विशेष सजावट की गई। रात्रि में मंदिर में महाआरती का आयोजन हुआ वहीं महिलाओं की ओर से सुरीले भजनों की देर रात तक प्रस्तुति दी गई। अंत में भक्तों का प्रसादी का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजार्चना कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर महावीर किलावत, कैलाशकुमार, रेणु, संगीता, शोभा दवे, मनीषा लालस, जीवी भाटी, सीमा, अरुणा खंडेलवाल, दीपक ओझा, खुशबू, बादली वैष्णव, नयना ओझा, निशांत, डॉ.नंदलाल दवे समेत कई जने मौजूद थे।
महासम्मेलन व सामाजिक एकजुटता पर किया विचार मंथन
आहोर. श्री विश्वकर्मा वंश सुथार सेवा संस्थान बारवा के अध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा के तत्वाधान में विश्वकर्मा मंदिर आहोर पट्टी के सानिध्य में श्री गजानंद मंदिर मंडला मंदिर प्रांगण में 30 अक्टूबर को बैठक आयोजित हुई। जिसमें तेरह पट्टी का सम्मेलन रखने व सामाजिक एकरूपता लाने, अखिल भारतीय वंश सुथार महासभा का गठन करने तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आदि सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। जिसमें बारवा मंदिर कमेटी के पदाधिकारी तथा विश्वकर्मा मंदिर आहोर के अध्यक्ष गोमाराम सुथार तथा खीमाराम, नोपाराम सुथार, शांतिलाल, हजारीमल, हस्तीमल, सावलाराम, हंसराज, मीठालाल, मिश्रीमल, तिलोकचंद, भभूतमल समेत कई जने मौजूद रहे।..३