
जालोर। आर्मी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से उसे जालौर-पाली बॉर्डर पर स्थित पादरली गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। आर्मी एविएशन के अधिकारियों ने चने के खेत में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाई। तकनीकी खराबी की जांच के लिए जोधपुर से क्यूआरटी टीम आएगी। शाम ढलने की वजह से टीम नहीं पहुंच सकी। अब उसके मंगलवार को पहुंचने की संभावना है।
आर्मी एविएशन कोर यूनिट का एक हेलीकॉप्टर नासिक से जोधपुर के लिए उड़ान पर था। अपराह्न 4.30 बजे जालौर के आसमान पर उड़ान के दौरान पायलट को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ, जिसकी वजह से उसने कुइयासिंह के खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग कर दी। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण उमड़ पड़े।
आहोर तहसीलदार और पुलिस थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर में आर्मी के दो मेजर सहित तीन अधिकारी सवार थे। इसकी सूचना तुरंत जोधपुर स्थित कोणार्क कोर को दी गई। सूचना के अनुसार देर शाम तीनों अधिकारी सड़क मार्ग से जोधपुर के लिए रवाना हो गए। सुबह क्यूआरटी टीम के पहुंचने के बाद ही यह वापस उड़ान भर पाएगा।
Published on:
30 Jan 2023 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
