16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्मी के हेलीकॉप्टर की जालोर में इमरजेंसी लैंडिंग, चने के खेत में उतरा

आर्मी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से उसे जालौर-पाली बॉर्डर पर स्थित पादरली गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification
Army helicopter emergency landing in Jalore

जालोर। आर्मी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से उसे जालौर-पाली बॉर्डर पर स्थित पादरली गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। आर्मी एविएशन के अधिकारियों ने चने के खेत में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाई। तकनीकी खराबी की जांच के लिए जोधपुर से क्यूआरटी टीम आएगी। शाम ढलने की वजह से टीम नहीं पहुंच सकी। अब उसके मंगलवार को पहुंचने की संभावना है।

आर्मी एविएशन कोर यूनिट का एक हेलीकॉप्टर नासिक से जोधपुर के लिए उड़ान पर था। अपराह्न 4.30 बजे जालौर के आसमान पर उड़ान के दौरान पायलट को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ, जिसकी वजह से उसने कुइयासिंह के खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग कर दी। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण उमड़ पड़े।

यह भी पढ़ें : धंसी जमीन ने किया हैरान, रहस्यमय तरीके से बना तीन फीट व्यास का पचास फीट गहरा गड्ढा

आहोर तहसीलदार और पुलिस थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर में आर्मी के दो मेजर सहित तीन अधिकारी सवार थे। इसकी सूचना तुरंत जोधपुर स्थित कोणार्क कोर को दी गई। सूचना के अनुसार देर शाम तीनों अधिकारी सड़क मार्ग से जोधपुर के लिए रवाना हो गए। सुबह क्यूआरटी टीम के पहुंचने के बाद ही यह वापस उड़ान भर पाएगा।

यह भी पढ़ें : देखें वीडियोः राजस्थान में यहां कश्मीरी बर्फबारी की तरह बिछ गई ओलों की चादर, फसलों में भारी नुकसान