5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोचक रहे मुकाबले, ईशाराम श्रेष्ठ एथलीट

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल मुकाबले हुए, प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

3 min read
Google source verification
jalorenews

रोचक रहे मुकाबले, ईशाराम श्रेष्ठ एथलीट

जालोर. जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 14 वर्ष वर्ग में शनिवार को रोचक और रोमांचक मुकाबले हुए। इस दौरान सभी स्पद्र्धाओं के फाइनल मुकाबले हुए। आयोजक सचिव व शेखावाटी एमएस मेमोरियल स्कूल के संस्था प्रधान पवन कुमार सेवदा ने बताया कि प्रतियोगिता में सुराणा के ईशाराम को बेस्ट एथलीट से नवाजा गया, इसी तरह धानपुर को जनरल चैंपियनशिप सौंपी गई। वहीं 100 मीटर दौड़ में दांसपा के हितेष कुमार ने पहला स्थान हासिल किया।इसके अलावा देलदरी के जितेंद्र और रटूजाके मसराराम ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह 200 मीटर में ईशाराम, ललित कुमार और गणपत ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में ईशाराम ने पहला, कृष्ण कुमार ने दूसरा और हरीश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। 6 00 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अर्जुन कुमार, गणपत गोयल और भगाराम ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि लंबी कूद में हितेश कुमार अव्वल रहा, जबकि आदिल खां ने दूसरा और जितेंद्र कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में कड़े मुकाबले में धानपुर का दल प्रथम रहा और सुराणा और लूर का दल दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा। ऊंची कूद में ललित कुमार, भीखाराम और गौतम कुमार ने, गोला फैंक में आदिल खान, केशाराम और अर्जुन राम, जबकि तश्तरी फैंक में सत्येंद्रपालसिंह, अर्जुन कुमार और केशाराम ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
सायला. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में 6 3वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक छात्रा वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुरेश राजपुरोहित थे। संयोजक जसवंतसिंह उदावत, भामाशाह दलपतसिंह राजपुरोहित मौजूद रहे। समापन समारोह में सरपंच सुरेश राजपुरोहित ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है। प्रतियोगिता के 19 वर्ष में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा और 17 वर्ष में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोडा भीनमाल रही। संचालन रविंद्रसिंह राणावत ने किया। इस मौके प्रधानाचार्या तारा महात्मा, राजवीरसिंह, अरविंद जीनगर, किशोर सिंह, अशोक जीनगर, मेघ सिंह तुरा, दलपत सिंह सायला, जसवंत सिंह तीखी, अर्जुन सिंह, जितेंद्र कुमार प्रजापत, सुनिल कुमारी, रोशन सिंह, दुर्गसिंह तुरा, जितेंद्र बालोत, वगताराम चौधरी, रमेश माली समेत अन्य मौजूद रहे।
प्रतियोगिता सम्पन्न
रामसीन. कस्बे के सुपाश्र्वनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6 3वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को समारोहपूर्वक हुआ। प्रतियोगिता के संयोजक जयनारायण परिहार ने बताया कि स्तरीय 17 व 19 वर्ष सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के 6 6 टीमों के 543 खिलाडियों ने भाग लिया। 17 वर्ष में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ताराराम भादरूणा व 19 वर्ष में महिपालपुरी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। प्रतियोगिता में 17 वर्ष में ऊंची कूद व लंबी कूद में विनोद कुमार रतनपुर प्रथम, ट्रिपल कूंद में किर्तीकुमार आहोर प्रथम, पोल वॉल्ट में प्रवीण कुमार बाडाभाडवी प्रथम, ***** थ्रो में मफतलाल तवाव प्रथम, हेमर थ्रो में पृथ्वीसिंह रानीवाड़ा कला प्रथम, जेवलीन थ्रो में ओमप्रकाश वाडाभाड़वी प्रथम, 8 00 मीटर, 1500 व 3000 मीटर में ताराराम भादरूणा व मुकेश कुमार रतनपुर प्रथम, 200 मीटर में सलीमखान जोडवाड़ा प्रथम, 5000 वॉक में सुभाष कुमार वाडाभाड़वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 19 वर्ष में ऊंची कूद में महिपाल पुरी रानीवाड़ा ने प्रथम, ल?बी कूद में उतमकुमार धानोल प्रथम, ट्रिपल कूद में सीम खान जीवाणा प्रथम, पोल वॉल्ट में महिपाल पुरी रानीवाड़ा प्रथम, ***** थ्रो में राहुल कुमारसिंह प्रथम, हेमर थ्रो में गोपीचंद भीनमाल प्रथम, जेवलीन थ्रो में महिपालसिंह रानीवाड़ा कल्ला प्रथम रहे। इस मौके सेवानिवृत आईएएस गंगासिंह परमार ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार से खिलाडिय़ों को निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी कमियों को दूर कर खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करने का आह्वान किया। समारोह को प्रधानाचार्य रणाराम गर्ग ने अतिथियों व आगन्तुको का आभार ज्ञापित किया। इस मौके गजराज, पूर्व भूमि विकास बैंक जालोर के अध्यक्ष बागसिंह पूनंग, बीईईओ भंवरसिंह चारण, उपसरपंच व भामाशाह हंजारीमल जैन, एएसआई विरदाराम, छोगालाल राव, मगनलाल नामा, जसरूपचंद, खेतपाल रोहिण, पोलाराम, खेताराम, रणजीत भट्ट, आमेप्रकाश सुखाडिया, मांगीलाल, भवरलाल संत, जबार खान, कार्यलाय प्रभारी, भोमाराम सिंघल, मेहबूब खान, वसाराम राव, मांगीलाल परिहार, विरमाराम देवाड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।
बडग़ांव. 63वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल धमाकों से स्वागत किया। सायला में तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय की छात्रा वर्ग 17वर्ष लम्बी कूद में दरिया कुमारी पुत्री भरत कुमार ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 300 मीटर में जसी कुमार, 8 00 मीटर में भाणा कुमार व जोशना कुमारी भी जिले में प्रथम रही हैं। दोपहर में छात्राओं के दल के पहुंचने के साथ ग्रामीणों ने उनकागुलाल लगा और माला पहनाकर स्वागत किया। इधर, खुशी के इस माहौल में विद्यार्थी ढोल की थाप पर जमकर थिरके। ग्रामीणों ने खिलाडिय़ों के साथ-साथ टीम प्रभारीयों का भी स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य पीाराराम सोलंकी, टीम प्रभारी हरसनराम, हंजारीराम, गणेशाराम चौधरी, विरधाराम, आत्माराम, भाणाराम मौजूद रहे।
यह भी रहे विजेता
जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में लक्ष्मी कुमार, जोशना कुमारी, दरिया कुमारी व पुजा कुमारी ने रिले रेस में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं छात्र वर्ग 17वर्ष में 200 मीटर लंबी कुद में जिले में द्धितीय स्थान प्राप्त किया, जितेन्द्र कुमार ने 100 मीटर में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया।


बड़ी खबरें

View All

जालोर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग