11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan Politics : राजस्थान यूथ कांग्रेस रिजल्ट 2023 , जालौर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने दीपक थांवला

Rajasthan Politics: राजस्थान में यूथ कांग्रेस के चुनावों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जालौर जिले में भी रिजल्ट देर रात तक जारी कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
patrika-news_12.jpg

Deepak Thanwla became the District President of Jalore Youth Congress

Rajasthan Politics: राजस्थान में यूथ कांग्रेस के चुनावों का परिणाम जारी कर दिया गया। जालौर जिले में यूथ कांग्रेस के चुनाव में दीपक थांवला ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी रहे चंद्रशेखर एलाना को हराकर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष का चुनाव जीता।


यूथ कांग्रेस के चुनावों में दीपक थांवला को 3903 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी चंद्रशेखर ऐलाना को 1282 वोट ही मिले हैं। वहीं जालोर से प्रदेश महासचिव के लिए चुनाव लड़ रहे युवा नेता लक्ष्मण सिंह सांखला को 5589 वोट मिले व इसी पद के लिए लड़ रहे गौरव सारण ने 3848 वोट हासिल किये हैं।

यह भी पढ़े-दोस्त-दोस्त ना रहा, पैसे की खातिर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, पिता से मांगी फिरौती

गौरव सारण व सांखला बने प्रदेश सचिव

विभिन्न पदों पर जालोर जिले से चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों में से सबसे अधिक वोट लक्ष्मण सिंह सांखला को मिले हैं। लक्ष्मण सिंह प्रदेश महासचिव के लिए चुनाव लड़ रहे थे। उसके बाद जिलाध्यक्ष के लिए लडने वाले दीपक थांवला 3903 और गौरव सारण को 3848 वोट मिले। गौरव व सांखला दोनों प्रदेश सचिव बने हैं।

जगदीश सारण को 1493 मिले
सबसे अधिक वोट लेकर जगदीश सारण जालोर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। जगदीश के अलावा बाकी प्रत्याशी चंद्रशेखर, श्रवण निर्वाचित हुए। कुमार, चतराराम, इकबाल खान व अर्चना को अलग-अलग वर्ग से जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मुकेश कुमार, सोहन खिलेरी, प्रवीण कुमार, नरेश, रमेश सिंह, कृष्ण देवासी जिला महासचिव निर्वाचित हुए हैं। जालोर विधानसभा अध्यक्ष चुके हैं।

यह भी पढ़े-Weather Forecast : मौसम विभाग ने जारी की विशेष सलाह ,अगले 24 घंटों के दौरान धूल भरी आँधी के साथ होगी भारी बारिश

रज्जाक हुसैन, आहोर के भैराराम मेघवाल, भीनमाल के भगवानाराम देवासी, रानीवाड़ा के जितेंद्र विश्नोई व सांचौर के रमेश ढाका अध्यक्ष महाविद्यालय अध्यक्ष रह चुके थांवला : दीपक थांवला इससे पहले एनएसयूआई की सीट से चुनाव लड़ते हुए जिला मुख्यालय पर स्थित वीर वीरमदेव पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं।