scriptखसरा रूबेला से बचाव के लिए लगाए थे टीके, बिगड़ गई बच्चों की तबीयत | Diseased children's health by Vaccines measles rubella | Patrika News

खसरा रूबेला से बचाव के लिए लगाए थे टीके, बिगड़ गई बच्चों की तबीयत

locationजालोरPublished: Jul 28, 2019 11:14:59 am

www.patrika.com/rajasthan-news

Vaccines measles rubella

खसरा रूबेला से बचाव के लिए लगाए थे टीके, बिगड़ गई बच्चों की तबीयत

रानीवाड़ा. निकटवर्ती मैत्रीवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को खसरा रूबेला की बीमारी के बचाव के लिए लगाए टीकों से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। कुछ बच्चों को खुजली, बैचेनी, घबराहट, उल्टी की शिकायत हुई। शुक्रवार को निकटवर्ती गांग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उपचार के बाद घर भेज दिया गया। शनिवार सवेरे बच्चे स्कूल आए तो खुजली, श्वास न आना, घबराहट, उल्टी आदि की वापस शिकायत हुई।प्रधानाचार्य ने दो दर्जन बच्चों को हालात बिगड़ती हालात को देखते हुए एम्बुलेंस व निजी वाहनों से रानीवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के चिकित्सों की टीम द्वारा प्रत्येक बच्चें का इलाज किया गया। कुछ समय के बाद बच्चे स्वस्थ्य हो गयें। थानाधिकारी मि_ुलाल मेघवाल एवं ग्राम सेवक संघ जिलाध्यक्ष भाणराम बोहरा ने बच्चों से जानकारी ली।
टीकों से ये हुए बीमार
टीकाकरण से स्कूल में पढऩे वाली साक्षी पुत्री जयंतीलाल मेघवाल, कंचन पुत्री रंगाराम प्रजापत, अंकित पुत्र भगराज चौधरी, सुमित्रा पुत्री बालूराम चौधरी, ईन्द्रा पुत्री रमेश कुमार चौधरी, आरती पुत्री वीराराम मेघवाल, भावना पुत्री कालाराम देवासी, ममता पुत्री बालूराम चौधरी, सीमा पुत्री परबतसिंह राजपूत, ललिता पुत्री अणदाराम मेघवाल, गायत्री पुत्री समीर कुमार चौधरी, पिंकी पुत्री मफाराम चौधरी, रिंकु पुत्री रणछोड़ाराम चौधरी, हेतल पुत्री भीखाराम मेघवाल, सरला पुत्री रमेश कुमार चौधरी, रमकु पुत्री पूनमाराम देवासी, लता पुत्री सवसीराम चौधरी, रीना पुत्री कस्तूरगर गोस्वामी, हीना पुत्री गोवाराम मेघवाल, कमलेश पुत्र धूपाराम राणा, विकेशपुत्र भवरलाल भील, पारसमल पुत्र अर्जुनराम भील बीमार हुए।
बच्चे बीमार हुए…
टीकाकरण विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को 300 बच्चों के टीकाकरण किया गया। कुछ बच्चों को रिएक्शन हो गया, जिस पर अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने इलाज किया। अब सभी बच्चे स्वस्थ्य है।
– विसाराम मीणा, प्रधानाचार्य राउप्रावि मैत्रीवाड़ा
रिएक्शन हुआ था…
मैत्रीवाड़ा सरकारी स्कूल में बच्चों के टीका लगाने के बाद कुछ रिएक्शन हुआ था, जिसका इलाज किया गया है। अब सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
– डॉ. बाबूलाल पुरोहित, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रानीवाड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो