scriptसुंधामाता  मंदिर शिखर पर किया ध्वजारोहण | flag hoisting on the temple summit | Patrika News

सुंधामाता  मंदिर शिखर पर किया ध्वजारोहण

locationजालोरPublished: May 15, 2019 01:56:39 pm

Submitted by:

Jitesh kumar Rawal

www.patrika.com/rajasthan.news

jalore religioussundhamata

सुंधामाता में ध्वजारोहण से पहले पूजा करते श्रद्धालु

वैशाख दशमी पर मंदिरों के शिखर पर ध्वाजारोहण, भजन-जागरण


सुंधामाता (भीनमाल). सुंधामाता तीर्थ पर मंगलवार को वैशाख दशमी पर मंदिरों के शिखर पर ध्वाजारोहण किया गया। सुबह अभिजित मुर्हुत में पंडित दिनेश दवे कारलु के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा के लाभार्थियों ने सुंधामाता, महाकाली, भगवान विष्णु, हनुमान मंदिर, हवन कुंड व गणेश गेट पर ध्वजारोण किया। ध्वाजारोहण कार्यक्रम को लेकर सुबह से मंदिर में श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्वालुओं ने प्रसादी का भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। इस मौके चामुण्डा माता ट्रस्ट उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह देवल, व्यवस्थापक रघुवीरसिंह व जितेंद्रसिंह सहित ट्रस्ट पदाधिकारी व श्रद्वालु मौजूद थे।
सुभद्रा माता मंदिर में भजन-जागरण
नारणावास. बागरा के भादराणी जाल स्थित सुभद्रा माता मंदिर प्रांगण में सोमवार रात भजन-जागरण किया गया।जागनाथ महादेव मंदिर महंत महेंद्र भारती महाराज का सान्निध्य रहा। नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चढ़ावे की बोलियां लगाई गई।इसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।छैल बिहारी एंड पार्टी ने भजन प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अर्जुन सिंह राजपुरोहित, जयसिंह दहिया, विशाराम सुथार, नरपत सिंह राठौड़, फूलचंद छीपा, रघुवीरसिंह सिंधल, थानमल प्रजापत वेलसिंह राजपुरोहित, भवसिंह परमार समेत कई लोग मौजूद रहे।
सबरी मां व शीलेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की जाजम रस्म अदा
उम्मेदाबाद. कस्बे में भील समाज के 13 गांव तरोल पट्टी का नवनिर्मित सबरी मां व शीलेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर भील समाज के 13 गांवों के लोगों की मौजूदगी में जाजम बिछाई कार्यक्रम का मंगलवार को श्रीगणेश हुआ। इसके बाद प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर चढ़ावा की बोलियां बोली गई। चढ़ावा की बोलियों में भील समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं उत्साह पूर्वक चठावा की बोलियां बोली गई। महोत्सव के तहत 28 मई को शोभायात्रा निकाली जाएगी। 29 मई को समाज के साधु संतों के सान्निध्य में भजन संध्या का आयोजन होगा एवं 30 मई को नवनिर्मित मंदिर में देव प्रतिमा स्थापित होगी। वहीं महाप्रसादी के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होगा।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो