22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशिया की सबसे बड़ी गोशाला के नाम से हो रही ऐसी धोखाधड़ी, आप भी रहें सावधान

Lottery Fraud एशिया की सबसे बड़ी गोशाला में शुमार और आस्था का पर्याय सांचौर क्षेत्र की गोधाम पथमेड़ा के नाम का दुरुपयोग कर लोगों से ठगी का कारोबार चल रहा है।

2 min read
Google source verification
godham_pathmeda_gaushala_of_sanchore.jpg

Lottery Fraud एशिया की सबसे बड़ी गोशाला में शुमार और आस्था का पर्याय सांचौर क्षेत्र की गोधाम पथमेड़ा के नाम का दुरुपयोग कर लोगों से ठगी का कारोबार चल रहा है। मामले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक रैकेट सक्रिय है, जो गोधाम पथमेड़ा के नाम पर लॉटरी ड्रॉ का दुष्प्रचार कर लोगों को झांसे में ले रहा हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इन फ्रॉड मैसेज के शिकार लोग हो रहे हैं। इस मैसेज को देखकर कई युवा ठगी के शिकार हो चुके हैं। रामसीन क्षेत्र के राज नाम के एक युवक ने भी इसी तरह का मैसेज देखा।

लॉटरी खुलने का झांसा
मैसेज के अनुसार उसने दिए गए मोबाइल नंबर 7570924805 पर 199 रुपए का रिचार्ज किया। इस नंबर में निश्चित उपहार की गारंटी का झांसा दिया जा रहा है। युवक ने रिचार्ज किया और मंगलवार सवेरे उसके वॉट्सएप पर एक लिंक आया, जिसमें उसकी लॉटरी खुलने की बात कही गई और बुलेट जीतने के बाद उसे प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड और फोटो भेजने के लिए कहा गया। रोचक बात यह है कि मैसेज में यह तक हवाला दिया गया है कि टोकन नंबर मिलाने के बाद जीतने वाले लोगों को उपहार भेजने की जिम्मेदारी खुद लॉटरी करने वालों द्वारा निर्वहन की जाएगी। इधर, इस पूरे मामले में पथमेड़ा गोशाला के प्रबंधन का कहना कि है कि इस तरह की कोई लॉटरी नहीं आयोजित की गई है। मामले में पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा।

इस तरह चल रहा गिरोह
मंगलवार को किए गए फ्रॉड मैसेज के अनुसार लॉटरी विजेताओं के टोकन नंबर की सूची जारी की गई। टोकन नंबर 19 तक क्रमश: कार, बुलेट बाइक, स्कूटर और साइकिल जीत का झांसा दिया गया। उसके बाद करीब 100 अन्य फर्जी टोकन नंबर भी जारी किए गए। इसी मैसेज को भेजकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

ठग से बातचीत
सवाल: मेरी लॉटरी लगी है, क्या मेरी पथमेड़ा के लॉटरी वालों से हो रही है।
ठग: जी हां आपकी बात बिल्कुल सही जगह हो रही है।
सवाल: मुझे बुलेट मोटरसाइकिल जीतने का मैसेज मिला है, कैसे मिलेगा।
ठग: आपने आधार कार्ड और फोटो भेजने होंगे
सवाल: मैंने भेज दिए, अब क्या करना होगा मुझे
ठग: आप जीते हैं तो निश्चित तौर पर बुलेट बाइक भेजने की हमारी जिम्मेदारी है
सवाल: अब ये बाइक मुझे किस तरह से मिल सकेगी।
ठग: आपका रजिस्टे्रशन प्रोसेस पूरा होगा। उसके लिए एक प्रोसेस बाकी है।
सवाल: जी बताइए, क्या प्रोसेस करना हैं मुझे
ठग: बस सभी प्रक्रिया पूरी है, बुलेट बाइक भेजने के लिए 9 हजार 800 रुपए आपको भेजने होंगे।
सवाल: रुपए आपको किस तरह से भेजने होंगे
ठग: इसी मोबाइल नंबर पर सेंड कर दो (फिर फोन कट कर दिया)

यह भी पढ़ें- बड़ी सौगात: लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग के दोहरीकरण को केबिनेट से मंजूरी

पुलिस को बताएंगे
पथमेड़ा कोई लॉटरी स्कीम नहीं चला रही है। आमजन किसी तरह के झांसे में नहीं आए। हमें भी नाम के दुरुपयोग की सूचना मिली है। पुलिस प्रशासन को इस संबंध में अवगत करवाया जाएगा।
- विठ्ठल कृष्ण, राष्ट्रीय गो महिमा प्रचार प्रसार प्रमुख, पथमेड़ा गोशाला

यह भी पढ़ें- ऐसी ठंड में दो मासूम बच्चों के साथ रातभर सुसराल के गेट पर बैठी रही बहू, घरवालों का नहीं पसीजा दिल