
इस सरकारी स्कूल में बेटों से ज्यादा बेटियां
शंकर चौधरी
बडग़ांव. क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बच्चे प्रार्थना सभा के दौरान खुद ही हारमोनियम, तबला और मंजीरे बजाकर संगीतमय प्रार्थना करते हैं। वहीं इस स्कूल में बेटों से डेढ़ गुना बेटियां पढ़ती हैं। हम बात कर रहे हैं रानीवाड़ा उपखण्ड मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर सूरजवाड़ा ग्राम पंचायत के पास नदी किनारे बसे रोड़ा गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की। इस स्कूल में कुल 254 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं और यहां ९४ बच्चे व १६० बालिकाएं अध्ययनरत हैं। रोड़ा गांव के अभिभावक भी बेटियों को स्कूल भेजने में अधिक रुचि रखते हैं। वहीं खास बात यह है कि यहां हर दूसरा-तीसरा विद्यार्थी मंजीरे या वाद्ययंत्र बजा लेता है। हर रोज पढ़ाई से पहले बच्चे हारमोनियम, ढोलक व मंजीरों की धुन पर सरस्वती वंदना करते हैं। जनसंख्या व क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटे से गांव रोड़ा के विद्यालय में गांव के दानदाताओं ने भी सहयोग कर निजी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं से भी सुविधाएं यहां उपलब्ध करवाई हैं। जिससे आज यह विद्यालय निजी विद्यालयों को भी मात दे रहा है।
हर साल नामांकन में बढ़ोतरी
रोड़ा गांव के इस विद्यालय में हर साल नामांकन भी बढ़ रहा है। विद्यालय के हर कक्ष में पंखे, अलग से कम्प्यूटर कक्ष, विद्यार्थियों के बैठने के लिए टेबल-स्टूलों भी हैं। वहीं संगीतमयी प्रार्थना के अलावा हारमोनियम, ढोलक व मंजीरों के माध्यम से बच्चों को देशभक्ति गीत और भजन भी सिखाए जाते हैं।
दानदाताओं का भी भरपूर सहयोग
विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी व पेयजल समस्या को देखते हुए दानदाता जयंतीलाल पुत्र चूनाराम पुरोहित ने तीन कक्षों का निर्माण करवाया। साथ ही पेजलय समस्या को लेकर विद्यालय परिसर में ही बोरवेल खुदवाकर उसके पास पानी की टंकी का निर्माण करवाया। वहीं दानदाता बाबूलाल पुरोहित ने भी एक कक्ष, कांतिलाल पुरोहित ने 160 टेबल-स्टूल, मलूकाराम ने 50 कुर्सियां व उमेश कुमार ने ऑफिस के लिए टेबल-कुर्सी व प्रिन्टर भेंट किए।
कैमरों की कमी, भामाशाह से लेंगे सहयोग
विद्यालय के प्रति दानदाताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। विद्यालय में वर्तमान में कम्प्यूटर से लेकर सारी सुविधाएं हैं। सिफ सीसीटीवी कैमरों की कमी है। जिसे भी दानदाताओं से सहयोग लेकर पूरा किया जाएगा।
- पीराराम सोलंकी, प्रधानाचार्य, माध्यमिक विद्यालय रोड़ा
Published on:
31 Aug 2019 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
