27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी स्कूल के टीचर ने देर रात छात्रा को भेजे आपत्तिजनक मैसेज, वायरल हो गई चैट

इस मामले में अब तक विभागीय स्तर पर किसी तरह की जांच तक अमल में नहीं लाई गई, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
objectionable message to student

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के रानीवाड़ा क्षेत्र के रोड़ा गांव की एक स्कूल के शिक्षक की ओर से छात्रा के मोबाइल पर किए गए चैट वायरल होने के बाद ग्रामीणों की ओर से विभागीय अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। विभाग अपने कार्मिक के बचाव में जुट गया बताया, जबकि चैट देर रात को किए गए और आपत्तिजनक थे।

इस संबंध में ग्रामीणों को जानकारी मिली तो उन्होंने सीबीईओ को वे चैट न केवल दिखाए, बल्कि मामले में जांच के साथ संबंधित शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाने की मांग की। इधर, विभाग ने अपने स्तर पर ही मामले को अभी ठंडे बस्ते में डाल दिया। मामले में अब तक विभागीय स्तर पर किसी तरह की जांच तक अमल में नहीं लाई गई, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।

यह वीडियो भी देखें

15 दिन बीते, कार्रवाई नहीं

बता दें शिक्षक की ओर से छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने के बाद यह वायरल हुए। जिस पर ग्रामीणों ने 15 दिन पहले सीबीईओ को शिकायत की थी, लेकिन अभी मामले में कार्रवाई तो दूर संबंधित शिक्षक से पूछताछ करना भी विभागीय अधिकारियों ने उचित नहीं समझा।

इनका कहना है

अभी गर्मियों की छुट्टियां चल रही है। मामले की जांच करवाई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गजेंद्र कुमार, सीबीईओ, रानीवाड़ा

यह भी पढ़ें- महिला अधिकारी को आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर पटवारी सस्पेंड