3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jalore: सरकारी स्कूल को चोरों ने 15वीं बार बनाया निशाना, सुराग तक नहीं जुटा सकी पुलिस

राजस्थान के जालोर जिले में एक सरकारी स्कूल को चोरों ने 15वीं बार निशाना बनाकर स्कूल में रखी सामग्री ले उड़े। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अब तक चोरों का सुराग तक नहीं जुटा सकी है।

2 min read
Google source verification

बंगलों और कोठियों में चोरी की बड़ी वारदातें तो आपने सुनी होंगी लेकिन राजस्थान के जालोर जिले में एक सरकारी स्कूल को चोरों ने 15वीं बार निशाना बनाकर स्कूल में रखी सामग्री ले उड़े। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अब तक चोरों का सुराग तक नहीं जुटा सकी है। स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष व्याप्त है।

रक्षाबंधन और रविवार को चोरी

भाद्राजून तहसील के धुम्बड़ा माताजी मंदिर के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रक्षाबंधन और रविवार की छुट्टियों के दौरान फिर चोरी की वारदात हुई। इससे पहले भी इसी स्कूल में अब तक 14 बार चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे चुके हैं। वारदात से स्थानीय लोगों में रोष रहा और लोगों ने पुलिस प्रशासन के​​ खिलाफ नारेबाजी भी की।

ये सामग्री ले उड़े चोर

रक्षाबंधन और रविवार होने के कारण दो दिन अवकाश के चलते चोरों ने स्कूल को पूरी तरह खंगाला और स्कूल में रखे
4 बड़े-छोटे टोप, 43 थालियां, 43 गिलास, 2 बड़ी और 20 छोटी दरियां, बच्चों की 2 एबीएल किट, पोषाहार कक्ष के ताले तोड़कर खाद्य सामग्री भी चोर ले उड़े। सोमवार को स्कूल खुलने के बाद स्टाफ को चोरी का पता चला ने थाने में शिकायत दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

गश्त बढ़ाने की मांग

तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही इन वारदातों से विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से विद्यालय में चौकीदार नियुक्त करने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। जिससे शिक्षा के मंदिर को चोरों के निशाने से बचाया जा सके।