
Jalore Dalit Student Death: राजस्थान के जालोर जिले के सुराणा में तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र कुमार की मौत के मामले में सर्व समाज की ओर से 18 अगस्त गुरुवार को इसी प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरने का आह्वान किया गया है। धरने के बाद मामले में ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रकरण को लेकर एडीजी क्राइम राजस्थान रवि प्रकाश मेहरड़ा और आईजीपी जोधपुर रेंज पीराम सुराणा गांव पहुंचे है। दोनों अधिकारी सुराणा में घटना स्थल का मौका मुआयना करेंगे और परिजनों से भी घटना की जानकारी लेंगे। गांव में 6 जिलों के 700 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, जालोर मुख्यालय सहित सुराणा में बाहर से आने वाले रास्तों के पॉइंट पर पुलिस फोर्स तैनात है। इधर जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में गुरुवार को तेजा सेना ने सीकर बंद का आह्मान किया है। बंद को 20 से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है।
आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास:
सुराणा प्रकरण में बालक इंद्र कुमार की मौत के प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सर्व समाज ने कलक्टर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप है कि सुराणा के एक निजी विद्यालय के घटनाक्रम को लेकर पिछले दिनों जालोर जिले को जातिवाद और छुआछूत के नाम पर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि सुराणा के इस निजी विद्यालय में एक संचालक छैलसिंह व दूसरा अशोक कुमार जीनगर है। जिस स्कूल का एक साझा संचालक दलित हो वहां छुआछूत व जातिवाद कैसे संभव है। ज्ञापन में बताया गया है कि स्कूल में 5 से 6 शिक्षक एससी वर्ग से है। इसी तरह मटकी से जुड़ा विवाद चल रहा है, लेकिन स्कूल में मटकी होने की बात की पुष्टि भी नहीं हुई।
ज्ञापन में बताया गया है कि शिक्षक और मृतक के पिता के साथ जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसमें छुआछूत की बात स्पष्ट नहीं हो रही। आरोप है कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि जातीय संगठनों की भीड़ व अन्य दबाव में स्कूल की मान्यता को रद्द करने का आश्वासन दिया गया है। यह बच्चों के भविष्य से भी जुड़ा मुद्दा है। ऐसे में मान्यता रद्द नहीं की जाए। ज्ञापन में वाजिब मांगों पर अमल में लाने की मांग की गई है। चेताया गया है कि लिखित आश्वासन नहीं मिलने पर आंदोलन किया जाएगा।
बाल संरक्षण आयोग सदस्य नागा पहुंचे सुराणा:
राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा बुधवार को सुराणा पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा, बाल कल्याण समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी, बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी सुराणा गांव पहुंचे। आयोग सदस्य नागा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह शंखवाली, सदस्य मोड़सिंह काबावत, रमेशकुमार मेघवाल और लीला कंवर ने मंगलवार को सुराणा गांव के निजी विद्यालय पहुंचकर मौका देखा। आयोग सदस्य ने विद्यालय के स्टाफ, यहां पढऩे वाले बच्चों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष पारधी ने बुधवार को सर्किट हाऊस में जानकारी देते हुए सुराणा ग्राम में शिक्षक की पिटाई से बालक इन्द्र कुमार की मृत्यु की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा इसकी कड़े शब्दों में निंदा की।
Published on:
18 Aug 2022 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
