30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही चिता पर सातों शव का अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

कस्बे के पास स्थित गलीफा गांव के शंकराराम कौली, उसकी पत्नी बादली और पांचों बच्चों का गुरुवार को अलसुबह पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में गांव में ही अंतिम संस्कार किया। सभी सात शव एक ही चिता पर रखे गए।

less than 1 minute read
Google source verification
jalore mass suicide case update: sanchore news

जालोर/सांचौर। कस्बे के पास स्थित गलीफा गांव के शंकराराम कौली, उसकी पत्नी बादली और पांचों बच्चों का गुरुवार को अलसुबह पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में गांव में ही अंतिम संस्कार किया। सभी सात शव एक ही चिता पर रखे गए। अंतिम संस्कार यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ। श्मशान स्थल पर ग्रामीणों ने बताया कि शंकरा अपने बच्चों को बहुत प्यार करता था और मौत के सफर पर निकलने से पहले पांचों को आइसक्रीम खिलाकर मुंह मीठा करवाया था। शवों को अग्नि देते समय पिता खेमाराम और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

यह भी पढ़ें : 2 दिन पहले वायरल हुए 2 ऑडियो ने खत्म कर दिया पूरा परिवार, 5 बच्चों को क्या था कसूर

गौरतलब है कि नर्मदा मुख्य कैनाल के सिद्धेश्वर सरहद में मंगलवार दोपहर को शंकराराम (41) पुत्र खेमाराम ने अपनी पत्नी बादली (31), बेटी रमीला (11), बेटा विक्रम (10), बेटी संगीता (08), बेटी कमला (07) और बेटा हितेश (3) के साथ सिद्धेश्वर में नर्मदा नहर में कूद गए थे।

शंकरा की पत्नी बादली व पड़ौसी चेला के मध्य अवैध संबंध होने से पूरे परिवार ने यह कदम उठाया। दो दिन पहले ही चेला और बादली का ऑडियो वायरल हो गया था जिसके चलते पंचायत ने चेला को समझाया था लेकिन कुछ भी नहीं होता देख शंकरा ने यह कदम उठाया। पुलिस ने गुरुवार को चेला को दस्तयाब कर लिया और पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पांच बच्चों सहित पति-पत्नी नहर में कूदे, सातों की मौत, शव निकाले