
जालोर/सांचौर। कस्बे के पास स्थित गलीफा गांव के शंकराराम कौली, उसकी पत्नी बादली और पांचों बच्चों का गुरुवार को अलसुबह पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में गांव में ही अंतिम संस्कार किया। सभी सात शव एक ही चिता पर रखे गए। अंतिम संस्कार यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ। श्मशान स्थल पर ग्रामीणों ने बताया कि शंकरा अपने बच्चों को बहुत प्यार करता था और मौत के सफर पर निकलने से पहले पांचों को आइसक्रीम खिलाकर मुंह मीठा करवाया था। शवों को अग्नि देते समय पिता खेमाराम और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
गौरतलब है कि नर्मदा मुख्य कैनाल के सिद्धेश्वर सरहद में मंगलवार दोपहर को शंकराराम (41) पुत्र खेमाराम ने अपनी पत्नी बादली (31), बेटी रमीला (11), बेटा विक्रम (10), बेटी संगीता (08), बेटी कमला (07) और बेटा हितेश (3) के साथ सिद्धेश्वर में नर्मदा नहर में कूद गए थे।
शंकरा की पत्नी बादली व पड़ौसी चेला के मध्य अवैध संबंध होने से पूरे परिवार ने यह कदम उठाया। दो दिन पहले ही चेला और बादली का ऑडियो वायरल हो गया था जिसके चलते पंचायत ने चेला को समझाया था लेकिन कुछ भी नहीं होता देख शंकरा ने यह कदम उठाया। पुलिस ने गुरुवार को चेला को दस्तयाब कर लिया और पूछताछ की जा रही है।
Published on:
02 Mar 2023 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
