15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jalore News: शिक्षक सम्मान पाने के लिए टीचर ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा, मुख्यालय स्तर तक पहुंचा मामला

Jalore News: जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राप्त शिकायत के आधार पर शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर प्रस्तुत होकर लिखित में पक्ष रखने को निर्देशित किया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan teacher honor

Jalore News: शिक्षा जैसे सम्मानजनक पेशे को इसी पेशे से जुड़े एक शिक्षक ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हासिल करने के लिए फर्जीवाड़ा कर शर्मसार किया। मामला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालमपुरा (सायला) का है। यहां कार्यरत शिक्षक विक्रमसिंह पर फर्जी सूची तैयार कर दानदाताओं के सहयोग से विद्यालय विकास का उल्लेख किया गया था। वहीं आवेदन प्रक्रिया में भी मनमर्जी की गई। व्यक्तिगत जानकारी में दानदाताओं के सहयोग की दो सूचियां भी भेजी गई, जिसमें गड़बड़ी का आरोप है।

पहली सूची वर्ष 2022 के दानदाताओं की है, जिसमें कुल 12 दानदाताओं का जिक्र है। इस सूची के अनुसार दानदाताओं को प्रेरित कर 3 लाख 33 हजार रुपए का सहयोग विद्यालय विकास में करने का उल्लेख किया गया। इसी तरह वर्ष 2023 में 16 दानदाताओं द्वारा 4 लाख 54 हजार के सहयोग का जिक्र है। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान में इस शिक्षक को सूची में शामिल करने का यह भी आधार था। जब जालोर के ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने विरोध किया। मामले में विभागीय स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक शिकायत हुई और प्रारंभिक स्तर पर शिकायत सही पाई गई। उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने मामले में आदेश जारी कर समान कार्यक्रम से आरोपी शिक्षक का नाम हटाने के निर्देश जारी किए। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है।

जांच में तीन आरोप, जवाब पेश करने के निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राप्त शिकायत के आधार पर शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर प्रस्तुत होकर लिखित में पक्ष रखने को निर्देशित किया है। जारी पत्र में 3 आरोपियों का जिक्र है।

  • शिक्षक विक्रमसिंह पर राज्य स्तरीय शिक्षक समान 2024 के अनुमोदित चयन सूची में दानदाताओं के फर्जी हस्ताक्षर कर राज्य स्तरीय सम्मानित होने के लिए दानदाताओं की राशि गलत लिखी गई और फर्जीवाड़ा कर सम्मान सूची में नाम सम्मलित करने के लिए आवेदन किया गया। प्रधानाचार्य जालमपुरा ने 4 सितंबर को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि विद्यालय विकास में सहयोग राशि के प्रेरित केवल शिक्षक विक्रमसिंह ने नहीं किया बल्कि पूरे विद्यालय स्टाफ ने भी सहभागिता निभाई।
  • शिक्षक विक्रमसिंह ने राज्य स्तरीय सम्मान समारोह 2024 के लिए आवेदन बिना प्रधानाचार्य के ध्यान में लाए बिना ही लॉनलाइन सबमिट कर दिया।
  • अध्यापक के द्वारा दानदाता के सहयोग से संबंधित आवेदन पत्र के हिस्से को प्रधानाचार्य के द्वारा प्रमाणीकरण नहीं करवाया। आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज आवेदन पत्र में समिलित किए गए।

कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लिखा पत्र

विरोध और आक्रोश के बाद राज्य स्तरीय समान से इस अध्यापक विलोपित हो चुका है। इस मामले में संस्था प्रधान प्रीतमसिंह ने आरोपी शिक्षक को पत्र लिखा। पत्र में उल्लेख है कि विभागीय जांच बकाया होने के कारण शिक्षक सम्मान में भाग नहीं लें।

राज्य स्तरीय सम्मान के लिए गड़बड़ी करने की शिकायत थी। जिस पर संबंधित का नाम विलोपित किया गया है। मामले में कमेटी की ओर से जांच जारी है।

  • भंवरलाल परमार, जिला शिक्षा अधिकारी, जालोर

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में छात्रवृत्ति योजना को लेकर सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, कई जिले फिसड्डी