Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले से रिश्तों को पूरी तरह से शर्मसार करने वाला एक अजीब ही मामला सामने आया है। अवैध संबंध के इस खेल में घर के बड़े भाई को मारकर लटका दिया गया, ताकि सुसाइड लगे। हत्यारे अपने प्लान में सफल भी हो रहे थे, लेकिन पुलिस को कुछ सुराग मिले। उसके बाद कई दिन पहले दफनाए गए शव को बाहर निकाला गया और फिर हत्या का राज खुलकर सामने आया। हत्या के तीन आरोपियों में मृतक का छोटा भाई, उसकी पत्नी और पत्नी का प्रेमी अरेस्ट कर लिया गया है।
केस की जांच कर रही जालोर जिले की बागोड़ा थाना पुलिस ने बताया कि 25 मई को कस्बे में रहने वाले नरसीराम नाम के एक युवक का शव मिला। पुलिस को बताया गया कि नरसीराम ने सुसाइड कर लिया। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद नियमानुसार शव को बाद में दफना दिया गया। लेकिन इस बीच पुलिस को परिवार पर कुछ शक हुआ और पुलिस ने अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू की। इस बीच नरसीराम के छोटे भाई दूदाराम से पुलिस ने संपर्क किया तो उस पर भी कुछ शक हुआ।
कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस जब अंतिम सिरे पर पहुंची तो बेहद ही चौंकाने वाला राज खुला। पुलिस की जांच में सामने आया कि नरसीराम और दूदाराम दोनों भाई साथ रहते थे। दोनों की पत्नी जिनमें बड़ी माफी देवी और छोटे भाई की पत्नी केलीदेवी है। माफी देवी का गांव में ही रहने वाले सांवलाराम के साथ चक्कर चल रहा था और केली देवी का भी गांव में ही रहने वाले रणजीत सिंह से अवैध संबध थे। कुछ दिन पहले दूदाराम की पत्नी केली देवी और उसके प्रेमी रणजीत सिंह ने दूदाराम के घर में ही मुलाकात की। इसे दूदाराम के बड़े भाई नरसीराम ने देख लिया और बाद में पत्नी केली देवी को भी बताया।
नरसीराम और माफी देवी ने मिलकर दूदाराम की पत्नी का राज समाज के सामने खोलने की धमकी दी। इसी बात से नाराज होकर 25 मई को केली देवी और उसके प्रेमी रणजीत सिंह ने मिलकर नरसीराम की हत्या कर दी। दूदाराम भी वहां गया तो पत्नी का राज छुपाने के लिए उसने भी दोनों के साथ मिलकर बड़े भाई नरसीराम का शव ठिकाने लगाने और साजिश रचने में मदद की। इसे सुसाइड का रूप देने में तीनों मिलकर सफल हो गए थे, लेकिन अब यह राज खुल गया है। तीनों को अरेस्ट कर लिया गया है।
Published on:
15 Jun 2025 12:03 pm