28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ पानी के टांके में कूदी, तीनों की मौत, कूदने से पहले किया था बहन को फोन

शहर के बोकडिय़ावास में एक विवाहिता ने अपने दो मासूमों के साथ पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार दंपती में आपसी झगड़ा इस घटनाक्रम का कारण रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
Mother Commits Suicide With Two Children in Sanchore

सांचौर। शहर के बोकडिय़ावास में एक विवाहिता ने अपने दो मासूमों के साथ पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार दंपती में आपसी झगड़ा इस घटनाक्रम का कारण रहा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। उससे पहले ही मौके पर मौजूद लोगों ने शवों को टांके से बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल तक पहुंचा दिया था।

पुलिस के अनुसार रतोड़ा निवासी हाल शहर के बोकडिय़ावास में रहने वाले बालका राम देवासी और उसकी पत्नी पिंटा (25) के बीच गुरुवार दोपहर को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद पति बालका राम अपना सब्जी का ठेला लेकर काम पर चला गया। दोपहर करीब 3 बजे पिंटा अपने दो बेटे कल्पेश (5) और पारसा राम (3) के साथ घर में बने टांके में कूद गई। डूबने से तीनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के घर के चक्कर लगाते टोकने पर हुई थी चाकूबाजी और हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

कूदने से पहले अपनी बहन को किया फोन
पति से झगड़े के बाद पिंटा ने अपनी बहन को फोन किया। जब उसकी बहन को कुछ ठीक नहीं लगा दो उसने अपने जीजा बालका राम को फोन किया, लेकिन जीजा ने फोन ऩहीं उठाया। इस पर बहन ने पड़ोस में रहने वाले परिवार को जानकारी दी। पड़ोस के लोग जब घर में पहुंचे। तब तक अनहोनी हो चुकी थी। पीहर पक्ष को घटनाक्रम की जानकारी देने के साथ पुलिस ने शवों केा मोर्चरी में रखवाया।