scriptजिले में खेल प्रतियोगिताएं शुरू, विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया उत्साह | Nodal level primary sports competitions started in Jalore district | Patrika News

जिले में खेल प्रतियोगिताएं शुरू, विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया उत्साह

locationजालोरPublished: Aug 29, 2018 11:19:39 am

सरत, काणदर व जसवंतपुरा में शुरू हुई नोडल स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिताएं

Sports compitition

जिले में खेल प्रतियोगिताएं शुरू, विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया उत्साह

नारणावास (जालोर). निकटवर्ती सरत गांव के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में नोडल स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हुई। मुख्य अतिथि चूरा उपसरपंच नरेंद्र सिंह बालावत रहे।
उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाडिय़ों का सर्वांगीण विकास होता है। हार से निराश नहीं होने का आह्वान किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशनाराम ने कहा कि खिलाडिय़ों को नियमित रूप से खेलने की बात कही।शिव नारायण विश्नोई ने कहा कि प्रतियोगिता से खिलाडिय़ों को सीखने को मिलता है। खिलाडिय़ों को हमेशा जीत का लक्ष्य लेकर तैयारी करनी चाहिए। शारीरिक शिक्षिका अंगूरी ने बताया कि नोडल स्तरीय खो खो, कबड्डी, जिम्नास्टिक, एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई।
मांगीलाल देवासी, शारीरिक शिक्षक जेताराम सुंदेशा, दानदाता जसवंत सिंह, जेताराम देवासी, हनुमाना राम, अनिता शर्मा मोड सिंह, उम्मेद सिंह, प्रकाश भारती, रतन सिंह, हकीम खां आदि मौजूद थे।
भेटाला/सियाणा. निकटवर्ती काणदर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के तत्वावधान में नोडल स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रदीपसिंह चौहान रहे। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का आह्वान किया।प्रतियोगिता सचिव ईश्वरसिंह चौहान ने प्रतियोगिता की जानकारी दी। शारीरिक शिक्षक दौलाराम भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड, खो-खो, लंबी कूद समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। आगाज में कबड्डी प्रतियोगिता में रायपुरिया व भेटाला के बीच मुकाबला हुआ, जिसमेंरायपुरिया विजेता रहा।खो-खो काणदर व आकोली के बीच खेला गया, जिसमें आकोली विजेता रही। अमरसिंह चौहान ने बताया कि खो-खो बालिका वर्ग प्रतियोगिता में महादेव पब्लिक स्कूल आकोली प्रथम व नर्मदा स्कूल दीगांव दूसरे तथा कबड्डी में नागणी उच्च प्राथमिक का मुकाबला सिवणा के साथ हुआ, जिसमें सिवणा विजयी रहा। प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होगा। पीईईओ योगेन्द्र मिश्र, छैलसिंह, देवीसिंह, प्रेमाराम प्रजापत, मंछाराम माली का भी आतिथ्य रहा।निर्णायक दौलाराम भाटी, शारीरिक शिक्षक सचिव चंदनसिंह चाढन, हीरालाल माली, जेठाराम देवासी, अमरसिंह चौहान, ओबसिंह, हीरसिंह, नीरज, रामपालसिंह, सुशीला मेघवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
जसवंतपुरा. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विक्रमसिंह चारण के अतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से ही सर्वांगीण विकास होता है। पहले दिन बास्केटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स प्रतियोगताएं हुई। इस मौके पर दिनेश विश्नोई, पवन शर्मा, मेहन्द राव, असलम खान समेत कई जने मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो