
IAS Pooja
IAS Pooja success story: ये आईएएस पूजा पार्थ हैं जिनको अभी कलक्टर लगाया गया है राजस्थान के जालौर जिले में। इससे पहले वे सांचौर जिले में कलक्टर रहीं। पूजा पार्थ का नाम इसलिए चर्चा में आ रहा है क्योंकि बहुत कम उम्र में वे कलक्टर बनीं हैं और बेहद ही साधारण परिवार से हैं। वे राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं। पूजा पार्थ के पिता लाइब्रेरियन हैं। पूजा ने साल 2015 यूपीएससी परीक्षा मेंं अच्छी रैंक हासिल की थी।
दो बार उनको सफलता नहीं मिली तो उन्होनें तीसरा प्रयास किया और सीधे टॉप लिस्ट में आ गई। पूजा के पिता शंकर लाल ने उनको कहा था कि हर कीमत पर ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करना है और यही ज्ञान आगे ले जाने के लिए काम आएगा। पूजा ने इसी को अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया। ग्रेज्यूएशन पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गई और फिर सबसे बड़ा अफसर बनने को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया।
अब सफेद गाड़ी और जिला कलक्टर लिखी नेम प्लेट के साथ उनकी फोटा पर पूरा परिवार और खानदार फक्र कर रहा है। बेटी के लगातार प्रयास के चलते उंचा पद मिलने के बाद अब पिता भी फूले नहीं समा रहे हैं। पूजा ने साल 2019 में आईपीए दिगत आनंद से शादी की है। दिगत आनंद को कल ही आईपीएस की तबादला सूची में जयपुर में पोसि्ंटग दी गई है। आईएएस टीना डाबी भी यूपीएससी टॉपर रही हैं और वे आईएएस पूजा पार्थ की अच्छी दोस्त भी हैं। दोनो ने प्रशासनिक सेवाओं के अफसरों से शादी की है।
Published on:
17 Feb 2024 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
