
Jalore Lok Sabha Seat : जालोर। मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी की जीत के जश्न में शरीक हुए रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल की जेब कट गई। मामला 4 जून को जालोर के आहोर सर्किल का है। भाजपा कार्यकर्ता हरीशचंद्र राणावत ने दर्ज रिपार्ट में बताया कि 4 जून को लुंबाराम चौधरी के विजयी जुलूस के दौरान रानीवाड़ा पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल भी पहुंचे। शिवाजी नगर चौराहा के पास किसी ने उनका पर्स चुरा लिया।
4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद आहोर चौराहे से विजयी जुलुस निकाला गया था। जिसमें रानीवाड़ा पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल भी शामिल हुए थे। तभी लुंबाराम को माला पहनाते वक्त नारायणसिंह देवल का पर्स उनकी जेब से चोरी हो गया। पर्स में 10 हजार रुपए कैश, ड्राइविंग लाईसेंस, पूर्व विधायक परिचय पत्र, एटीएम सहित कई जरूरी दस्तावेज थे। इस मामले में जालोर कोतवाली थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि जालोर संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लुम्बाराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के वैभव गहलोत को 2 लाख 1 हजार 543 मतों के अन्तर से पराजित किया। शाम करीब 4 बजे जीत के बाद लुंबाराम चौधरी आहोर चौराहे पर पहुंचे। जहां पहले से मौजूद समर्थकों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। चौधरी ने भी गाड़ी से बाहर निकलकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान समर्थकों ने उन पर 20 और 50 रुपए के नोट बरसाए की बारिश भी की। दूसरी तरफ फूलों की मालाओं से उन्हें लाद दिया।
Published on:
07 Jun 2024 09:09 am

बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
