
पत्रिका इग्नाइटर्स-2025
राजस्थान पत्रिका की ओर से जालोर जिले के मेधावी विद्यार्थियों के लिए विशेष समान समारोह पत्रिका इग्नाइटर्स-2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 10वीं व 12वीं के आरबीएसई व सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। प्रथम दिन कुल 180 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया। इस के तहत वे सभी विद्यार्थी, जिन्होंने वर्ष 2025 में बोर्ड परीक्षा दी है और श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए हैं, उनको यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। जालोर जिले के विद्यार्थियों को ई-इनविटेशन के माध्यम से सम्मान समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें
इनमें सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थी शामिल हैं। कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414588575, 9116495478 एवं 9828413132 पर संपर्क किया जा सकता है। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों की मेहनत को पहचान और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन और प्रेरणा देना है। कार्यक्रम जून माह में होगा, जिसकी तारीख और स्थान की घोषणा जल्द की जाएगी।
Published on:
08 Jun 2025 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
