
सांचौर के नव नियुक्त एसपी हरी शंकर पदभार ग्रहण करने के बाद अफीम जब्ती के मामले में की गई संदिग्ध कार्रवाई के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया। मामला 18 फरवरी का है, जिसके अनुसार सांचौर थाना क्षेत्र के धानता गांव के पास बाइक सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति से डेढ़ किलो अफीम का दूध बरामद होने के मामले में दो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध होने के कारण सस्पेंड कर जांच सांचौर सीओ की दी गई है।
18 फरवरी का है मामला
सांचौर पुलिस के अनुसार 18 फरवरी को भाखरा राम बिश्नोई के पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुआ था। मामले में विभागीय जांच में हैड कांस्टेबल धीराराम व कांस्टेबल राजू राम की भूमिका संदिग्ध होने के कारण सस्पेंड किया है। हैड कांस्टेबल धीराराम व कांस्टेबल राजूराम को झाब थाना क्षेत्र के लियादरा गांव की सरहद में एक अधेड़ व्यक्ति भाखरा राम बाइक पर जाता हुआ नजर आया। इसके बाद दोनों ने बाइक रुकवाकर तलाशी ली तो आरोपी के पास करीबन साढ़े पांच किलो अफीम का दूध था।
जांच में भूमिका मिली संदिग्ध
दोनों पुलिसकर्मियों ने भाखरा राम को राजू राम कार में डालकर सांचौर थाना क्षेत्र के बलवाना गांव की तरफ लेकर आए। इस दौरान करड़ा थाना क्षेत्र के अरणाय गांव में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गए। जिसके बाद शिकायत हुई। उसकी जांच में संदिग्ध भूमिका के चलते एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
Published on:
23 Feb 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
