2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफीम बरामदगी मामले में संदिग्ध कार्रवाई पर सांचौर एसपी ने 2 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

पुलिस के अनुसार 18 फरवरी को भाखरा राम बिश्नोई के पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुआ था। मामले में विभागीय जांच में हैड कांस्टेबल धीराराम व कांस्टेबल राजू राम की भूमिका संदिग्ध होने के कारण सस्पेंड किया है

less than 1 minute read
Google source verification
sanchore_police_station.jpg

सांचौर के नव नियुक्त एसपी हरी शंकर पदभार ग्रहण करने के बाद अफीम जब्ती के मामले में की गई संदिग्ध कार्रवाई के मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया। मामला 18 फरवरी का है, जिसके अनुसार सांचौर थाना क्षेत्र के धानता गांव के पास बाइक सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति से डेढ़ किलो अफीम का दूध बरामद होने के मामले में दो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध होने के कारण सस्पेंड कर जांच सांचौर सीओ की दी गई है।

18 फरवरी का है मामला
सांचौर पुलिस के अनुसार 18 फरवरी को भाखरा राम बिश्नोई के पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुआ था। मामले में विभागीय जांच में हैड कांस्टेबल धीराराम व कांस्टेबल राजू राम की भूमिका संदिग्ध होने के कारण सस्पेंड किया है। हैड कांस्टेबल धीराराम व कांस्टेबल राजूराम को झाब थाना क्षेत्र के लियादरा गांव की सरहद में एक अधेड़ व्यक्ति भाखरा राम बाइक पर जाता हुआ नजर आया। इसके बाद दोनों ने बाइक रुकवाकर तलाशी ली तो आरोपी के पास करीबन साढ़े पांच किलो अफीम का दूध था।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस शहर में पानी की चोरी करते पकड़े गए तो दर्ज होगी एफआईआर, जेल तक जाना पड़ेगा

जांच में भूमिका मिली संदिग्ध
दोनों पुलिसकर्मियों ने भाखरा राम को राजू राम कार में डालकर सांचौर थाना क्षेत्र के बलवाना गांव की तरफ लेकर आए। इस दौरान करड़ा थाना क्षेत्र के अरणाय गांव में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गए। जिसके बाद शिकायत हुई। उसकी जांच में संदिग्ध भूमिका के चलते एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

यह भी पढ़ें- 3 दिन तक गुमसुम की मासूम छात्रा, मां ने पूछा तो बोली-टीचर ने किया ऐसा गंदा काम