1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 साल की बच्ची पिता के साथ कटिंग कराने गई थी, अचानक आ गई मौत

थाना क्षेत्र के चरली में गांव में बुधवार सवेरे एक बालिका पर ग्राम पंचायत का मुख्य गेट गिरने से बालिका की मौत हो गई। बालिका उसके पिता के साथ ग्राम पंचायत के समीप स्थित हेयर कटिंग की दुकान पर बाल कटवाने के लिए आई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

जालोर

image

Kirti Verma

May 11, 2023

photo1683795763.jpeg

आहोर. थाना क्षेत्र के चरली में गांव में बुधवार सवेरे एक बालिका पर ग्राम पंचायत का मुख्य गेट गिरने से बालिका की मौत हो गई। बालिका उसके पिता के साथ ग्राम पंचायत के समीप स्थित हेयर कटिंग की दुकान पर बाल कटवाने के लिए आई थी।

पुलिस के अनुसार बुधवार सवेरे करीब 9 बजे गांव की आठ वर्षीय कविता उसके पिता नरेश कुमार सरगरा के साथ ग्राम पंचायत के मुख्य गेट के समीप स्थित हेयर कटिंग की दुकान पर बाल कटवाने के लिए आई थी। उसके पिता हेयर कटिंग की दुकान में बाल कटवा रहे थे तथा वह दुकान के बाहर थी। इस दौरान अचानक ग्राम पंचायत का भारी भरकम मुख्य गेट उस पर गिर गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। उसे इलाज के लिए आहोर के राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : दोस्त ने ही दिया दोस्त को धोखा, ऐसे लगाया करीब एक करोड़ का चूना

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। बालिका कक्षा तीसरी में पढ़ती थी। उसके पिता टैक्सी चलाते हैं। ग्राम पंचायत के भारी भरकम मुख्य गेट के अचानक गिरने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : आधी बोलरो पर ट्रक चढ़ गया, बोलेरो में सवार लोग चीखते चीखते ही लाशों में बदल गए... क्रेन ने वाहन हटाए तो और खौफनाक मंजर दिखा