5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं ने किया रक्त दान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Youth donated blood

Youth donated blood

सांचौर(जालोर). क्षेत्र के भाटीप गांव में लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति एवं अखिल भारतीय नशा मुक्त सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के आस पास ही नहीं, बल्कि दूर दराज के शहरी इलाकों के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। समिति प्रदेशाध्यक्ष संजय विश्नोई ने बताया कि शाम 4 तक बजे तक 101 युवाओं ने रक्तदान किया। संस्थान अध्यक्ष रमेश जांगू ने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाता, कार्यकर्ताओं व दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न व पारितोषिक के रूप में डॉक्यूमेंट फाइल फोल्डर देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश संयोजक डॉ. राजेश विश्नोई ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। ऐसे में हर युवाओं को आवश्यकता पडऩे पर रक्तदान करने की शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया के मरीजों को भी आसानी से रक्त नहीं मिलता है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त मरीज, प्रसूताओं व एनीमिया के मरीजों के लिए भी रक्त जुटाना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों को आसानी से रक्त मिल सके। शिविर में सुनील, श्रीराम ढाका डीगांव, हरदानराम डारा, शैतान खिलेरी, भैराराम मांजू, जगदीश डारा, हनुमानराम, कमला, इंदु व मन्नु सहित आठ महिलाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव लाडूराम पंवार, प्रदेश संरक्षक ओमप्रकाश लोल, जिलाध्यक्ष जगदीश गोदारा, जिला सचिव कैलाश धायल, रक्तदान प्रभारी सुरजनराम मांजू, बाड़मेर जिलाध्यक्ष देविलाल मांजू, श्याम चौधरी, रामस्वरूप गोदारा, गोसेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल गोदारा, चेतन जांगू, बाबूलाल जाणी, कर्मीराम मेघवाल, पूनमाराम डारा, मंच संचालक बुधाराम गोदारा व रक्तदान प्रभारी दिनेश पूनिया सहित कई युवा मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

जालोर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग