18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन मांगों को लेकर -24 डिग्री C तापमान में लोगों का प्रदर्शन, सर्दियों में देश से कट जाता है यह इलाका

हर बार बर्फबारी के समय देश के अन्य हिस्सों से कट जाने वाले कस्बे के लोगों का गुस्सा (Ladakh Weather) फूट पड़ा, लोगों को (Jammu Kashmir Weather) बर्फ के बीच ही 30 किलोमीटर चल कर लेह या पदम की तरफ (Jammu Kashmir News) जाना (Ladakh News) पड़ता (Kargil News) है...

less than 1 minute read
Google source verification
इन मांगों को लेकर -24 डिग्री C तापमान में लोगों का प्रदर्शन, सर्दियों में देश से कट जाता है यह इलाका

इन मांगों को लेकर -24 डिग्री C तापमान में लोगों का प्रदर्शन, सर्दियों में देश से कट जाता है यह इलाका

(जम्मू): हर बार बर्फबारी के समय देश के अन्य हिस्सों से कट जाने वाले लद्दाख के करगिल जिले के जांस्कर कस्बे के लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज लोगों ने माइनस 24 डिग्री सेल्सियस तापमान में बर्फ के ढेर के बीच प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें:खानाबदोश ने पुलिस को चौंकाया, अंग्रेजी में लिखी शिकायत, पिता है पूर्व DSP और खुद...

प्रदर्शनकारियों ने लद्दाख से भाजपा संसद जम्यांग तर्सिंग नामग्याल, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन, लद्दाख एटनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल कारगिल और जिला प्रशासन कारगिल के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने दूरसंचार लाइनों और मोबाइल नेटवर्क को जल्दी बहाल करने की मांग की। लोगों ने कहा कि दिसंबर से मार्च तक प्रशासन ज़ांस्कर के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ देता है।

यह भी पढ़ें:KLF आतंकी हैप्पी PHD की पााकिस्‍तान में हत्‍या, पिता ने केंद्र सरकार के सामने रखी यह मांग

करगिल ज़ांस्कर सडक़ का बर्फबारी के कारण संपर्क टूट जाता है जिससे लोगों को बर्फ के बीच ही 30 किलोमीटर चल कर लेह या पदम की तरफ जाना पड़ता है। लोगों ने आरोप लगाया कि लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लोगों को काफी उम्मीदें थी परन्तु प्रशासन सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रहा। एक छात्र ने पत्रिका को बताया की ज़ांस्कर के लोग पिछले डेढ़ महीने से संचार समस्या का सामना कर रहे। ज़ांस्कर एक दूरदराज़ इलाका है और यहां मोबाइल नेटवर्क के साथ-साथ सैटेलाइट फोन ने भी काम करना बंद कर दिया हैं। हम जैसे छात्रों को अपने घरो तक में संपर्क करने में मुश्किल हो रही हैं।

जम्मू-कश्मीर की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें: IIT से पास आउट है शरजील, पिता ने लड़ा था चुनाव, मां ने समर्थन में कही बड़ी बात